Himachali Khabar
हरियाणा के सिरसा में आज बुधवार यानि 7 मई 2025को प्रस्तावित मॉक ड्रिल को लेकर सिरसा एडीसी लक्षित सरीन की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मॉक ड्रिल को लेकर नागरिकों की सुरक्षा व बचाव के उपायों के बारे में चर्चा की गई। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । सिरसा के एडीससी ने सायरन बजने के बाद अपनाई जाने वाली सावधानियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए।
इस बैठक में एडीसी ने सिविल डिफेंस के अधिकारियों से सायरन प्वाइंट के बारे में जानकारी हासिल की। वहीं एनसीसी व एनएसएस के कैंडिडेट को अपने साथ जोडक़र अभियान में शामिल करने तथा गांव स्तर पर मॉक ड्रिल के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियां व जागरूकता को लेकर भी चर्चा की गई।
उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि मॉक ड्रिल के दौरान प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना करें और किसी भ्रामक संदेश या अफवाहों पर ध्यान ना दें। बैठक में वीडियो कॉफेें्रसिंग के माध्यम से एसडीएम डबवाली अर्पित संगल, एसडीएम कालांवाली सुरेश रावीश व ऐलनाबाद एसडीएम पारस भागोरिया, डीएसपी कालांवाली संदीप सिंह भी मौजूद रहे। वहीं बैठक में एसडीएम राजेंद्र कुमार, डीएसपी आदर्शदीप सिंह, डीआरओ संजय चौधरी, तहसीलदार भुवनेश कुमार व सिविल डिफेंस के अधिकारी मौजूद रहे
You may also like
Bank Holiday: शुक्रवार को रबींद्रनाथ टैगोर जयंती पर कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक? यहां देखें RBI की लिस्ट
KKR Playoffs Scenario: क्या अब भी कोलकाता नाइट राइडर्स के पास है प्लेऑफ में पहुंचने का मौका?
अभी अधूरा है ऑपरेशन सिंदूर? भारत का अगला टारगेट देख लश्कर, जैश और पाकिस्तान में खलबली, कौन बनेगा निशाना
क्या है 'कॉमन योग प्रोटोकॉल', जो शरीर को रखते हैं चुस्त-दुरुस्त और तंदुरुस्त
Operation Sindoor: जाने कितनी देर में पाकिस्तान में अटैक कर वापस पहुंच गए थे राफेल विमान, इनकी ताकत का लौहा मानती हैं....