Next Story
Newszop

दिल्ली में अगले 5 दिन बारिश से राहत नहीं, यूपी-बिहार में भी अलर्ट; जानें पहाड़ों का हाल

Send Push

देश भर में इन दिनों मानसून सक्रिय है. इसके प्रभाव से देश भर में अच्छी और झमाझम बरसात देखने को मिल रही है. साथ ही हवाएं भी चल रही हैं. तेज बरसात और हवाओं ने मौसम में ठंडक बना रखी है. दिल्ली-एनसीर के लोगों को भयंकर गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल यानी शनिवार और रविवार को देश की राजधानी में आसमान बादलों से ढका रह सकता है. इस दौरान हल्की बरसात देखने को मिल सकती है. राज्य में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

मौसम विभाग ने दिल्ली में 21 जुलाई से मौसम बदलने की संभावना जताई है. इस दिन राज्य में गरज के साथ अच्छी बरसात देखने को मिल सकती है. यही नहीं मौसम विभाग की ओर से 21-23 तारीख तक प्रदेश में लगातार बरसात होने की संभावना जताई गई है. अधिकतम तापमान भी गिर सकता है. अधिकताम तापमान 33-34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इससे लोगों को उमस से राहत मिल सकती है.

उत्तर प्रदेश और बिहार में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज आगरा, मथुरा, कानपुर, हाथरस, एटा, औरेया, ललतिपुर, झांसी, हमीरपुर, चित्रकूट, कानपुर, फतेहपुर में तेज बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में आज मौसम का मिजाज पिछले कुछ दिनों की तुलना में बिल्कुल बदला रह सकता है. प्रदेश में 20 से 22 जुलाई तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बिहार में भी अगले 24 घंटे में पटना, बेगूसराय, लखीसराय, नालंदा, शेखपुरा, जहानाबाद, अररिया, पश्चिम चंपारण और नवादा में बरसात हो सकती है.

हिमाचल-उत्तराखंड में होगी बारिश

पहाड़ी इलाकों में मानसून आफत बनकर बरस रहा है. मौसम विभाग की ओर से पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात होने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 21 से 23 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. आज पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग के कई इलाको में तेज बारिश हो सकती है.

Loving Newspoint? Download the app now