Devar-Bhabhi News: उत्तर प्रदेश के बस्ती में विधवा भाभी ने अपने देवर और सास-ससुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है. भाभी का आरोप है कि देवर उससे गंदी हरकतें कर रहा था. जब उसने विरोध किया तो सास-ससुर बोले- जो कर रहा है, करने दो इसे. नहीं तो मार डालेंगे तुम्हें.
देवर और भाभी का रिश्ता मां-बेटे या दोस्तों की तरह होता है. मगर कुछ लोग इस रिश्ते को शर्मसार करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते. उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. आरोप है कि विधवा भाभी से एक देवर ने अश्लील हरकतें कीं. जब भाभी ने इसकी शिकायत सास-ससुर से की तो उन्होंने उसे ऐसा जवाब दिया, जिससे उसके रोंगटे खड़े हो गए. फिर महिला ने थाने में जाकर तीनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया.
मामला मुंडेरवा थानाक्षेत्र का है. यहां एक विधवा महिला ने देवर, सास और ससुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. महिला ने पुलिस को आपबीती सुनाई. बोली- मैं बेडरूम में अपनी बेटी के साथ बैठी थी. देवर आया और मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगा. मैंने उसे रोका मगर वो रुका नहीं. तब मैंने शोर मचा दिया. सास-ससुर भी कमरे में आए. मैंने उन्हें देवर की करतूत बताई. तब दोनों ने कहा- मान लो इसकी बात. देवर जो कर रहा है, करने दो इसे. नहीं तो मार डालेंगे तुम्हें. विधवा भाभी का कहना है कि उसके पति ने तीन साल पहले सुसाइड कर लिया था. तभी से देवर उस पर शादी का दबाव बनाता आ रहा है.
पति की मौत हो चुकी है
मामले में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया- विधवा महिला की तहरीर के आधार पर देवर समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. मुंडेरवा थानाक्षेत्र की रहने वाली शिकायतकर्ता महिला ने तहरीर में बताया है कि उसके पति की मौत 2022 में हो चुकी है. उसके पति ने आत्महत्या की थी. इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उसके खिलाफ ससुरालियों ने मुकदमा दर्ज कराया था. इस केस से वह बरी हो चुकी है.
27 जुलाई की है घटना
महिला का आरोप है- 27 जुलाई को मैं अपनी बेटी के साथ बेडरूम में बैठी थी. इसी बीच देवर मेरे कमरे में आया. कहने लगा तुम मुझसे शादी कर लो. इसी बात को लेकर देवर ने गलत नीयत से मेरे साथ छेड़खानी शुरू कर दी. विरोध करने पर मेरे दाएं हाथ की चूड़ी टूट गई और हाथ से खून बहने लगा. शोर सुनकर ससुर व सास मौके पर पहुंच गईं.आरोप है कि दोनों ने कहा- देवर की बात मान लो, नहीं तो तुम्हारी हत्या करके हम लोग आत्महत्या दिखाकर बच जाएंगे. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रकरण में देवर के अलावा सास व ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच एसआई मुरलीधर मिश्रा को सौंपी गई है.
You may also like
आज का सिंह राशिफल, 28 अगस्त 2025 : नौकरीपेशा लोगों को योग्यतानुसार काम मिलेगा
यहां हर साल लगती है सांपों की अदालत, नाग देवता खुद आकर बताते हैं क्यों काटा था`
मां मुस्लिम खुद करती हैं हनुमान चालीसा का पाठ… 82 की उम्र में कुंवारी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस`
Aaj Ka Ank Jyotish 28 August 2025 : मूलांक 6 को आर्थिक मामलों में होगा लाभ, मूलांक 7 के सुख के साधन बढ़ेंगे, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
भयंकर ठंड, ऊपर से रात का समय, फिर भी छोटे कपड़ों में महिलाओं को नहीं लगती ठंड, जाने क्या है वजह`