मोतिहारी. मोतिहारी में कलयुगी बेटी ने प्रेम-प्रसंग में अपनी मां की हत्या कर दी. घर में बाहर से ताला डाला और फिर आशिक के साथ फरार हो गई. मोतिहारी के हरसिद्धि के धीवाढार गांव में एक विधवा महिला मंजू देवी अपनी बेटी सोनी कुमारी के साथ घर में रहती थी. बताया जाता है कि सोनी कुमारी का कई युवकों के साथ प्रेम-प्रसंग था. सोनी कुमारी की मां अपनी बेटी को उसके आचरण को लेकर डांट फटकार लगाती रहती थी. कई बार फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया था. कई बार प्रेम प्रसंग को खत्म करने का सुझाव देती थी. विधवा की अपनी सगी बेटी को मां की सीख रास नहीं आई. बेटी ने अपनी मां को ही मौत की घाट उतार दिया. मृतक मंजू देवी के शव केपास से कुल्हाड़ी बरामद की गई. कुल्हाड़ी खून से लथपथ थी. एसपी स्वर्ण प्रभात ने एसआईटी टीम का गठन किया.
डीएसपी अरेराज रंजन कुमार के नेतृत्व में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. एफएसएल की टीम ने भी घटनस्थल से सबूत जुटाए. उसके बाद सोनी कुमारी को गिरफ्तार किया गया. जब सोनी कुमारी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि मेरी मां को मेरा प्रेम प्रसंग अच्छा नहीं लगता था. मेरा कई युवकों के साथ प्रेम प्रसंग था लेकिन मेरी मां बार-बार मना करती थी. मैंने मां को काफी समझाया था कि मेरे बीच में दखल न दे. जब वह नहीं मानी तो हम सबने मां को मौत के घाट उतारना ही मुनासिब समझा.
डीएसपी रंजन कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों हरसिद्धि के घिवाढार गांव में एक वृद्ध महिला की लाश बंद कमरे में मिले होने की सूचना मिली थी. जब पुलिस की टीम पहुंची तो एक महिला का शव खून से लथपथ मिला था. बगल में ही कुल्हाड़ी रखी हुई थी. लोगो से जानकारी हासिल की गई तो यह पता चला कि वृद्ध महिला अपनी बेटी सोनी कुमारी के साथ घर में ही रहती थी. मौत के बाद बेटी लापता है. पुलिस को बेटी पर शक हुआ. कई जगह छापेमारी करने के बाद गिरफ्तार किया गया.
You may also like
Your Electricity Bill Could Be Waived Off! Government Schemes Launched in UP and MP – See Who Can Apply
हे भगवान…, एक चिता पर जली 6 लाशें, रो पड़ा गांव
सर, इस सांप ने मुझे काटा है, मेरा इलाज करो', सांप को बैग में लेकर अस्पताल पहुंची महिला और फिर ι
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय सऊदी अरब दौरे पर, क्राउन प्रिंस के साथ करेंगे मुलाकात, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
लड़कियां बुलाते हैं PG में रहने वाले लड़के! यूज्ड कंडोम से चोक हुआ सीवर, लोगों का फूटा गुस्सा ι