WhatsApp Mention All Feature: यदि आप मैसेजिंग और चैटिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. व्हाट्सएप ग्रुप चैट्स के लिए एक शानदार फीचर ला रहा है, जिसकी मदद से आप एक टैग से ग्रुप के सभी मेंबर्स को मेंशन कर सकेंगे. फिलहाल आपको हर एक व्यक्ति को अलग-अलग टैग करना होता है. लेकिन इस फीचर के साथ ग्रुप चैट में हर किसी का ध्यान खींचना और आसान होगा. यह फीचर फिलहाल Android बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है.
क्या है WhatsApp का नया Mention All फीचरयह फीचर यूजर्स को एक ही बार में पूरे ग्रुप को टैग (mention) करने की सुविधा देता है. अब हर व्यक्ति को अलग-अलग टैग करने की जरूरत नहीं होगी. बस @all टाइप करते ही सभी मेंबर्स को नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिससे जरूरी मैसेज किसी से मिस नहीं होगा. यह अपडेट गूगल प्ले स्टोर के बीटा प्रोग्राम के जरिए जारी किया जा रहा है और आने वाले हफ्तों में धीरे-धीरे सभी टेस्टर्स तक पहुंचेगा.
छोटे और बड़े ग्रुप के लिए अलग नियमWABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ने इस फीचर के लिए ग्रुप साइज के हिसाब से नियम तय किए हैं. छोटे ग्रुप्स में हर कोई @all कमांड का इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन बड़े ग्रुप्स (32 से ज्यादा मेंबर्स वाले) में केवल एडमिन्स को ही यह अधिकार मिलेगा ताकि स्पैम या बार-बार नोटिफिकेशन से बचा जा सके. भविष्य में WhatsApp इस लिमिट को अपडेट भी कर सकता है.
नोटिफिकेशन सेटिंग पर रहेगा पूरा कंट्रोलयूजर्स के पास @all mentions के लिए नोटिफिकेशन ऑन या ऑफ करने का विकल्प होगा. यानी अगर कोई यूजर ग्रुप को म्यूट भी कर चुका है, तो भी वह तय कर सकता है कि @all अलर्ट्स उसे मिलें या नहीं. यह सेटिंग ग्रुप इंफो सेक्शन के नोटिफिकेशन सेटिंग्स में उपलब्ध होगी. इससे यूजर्स को बेहतर कंट्रोल और ध्यान भंग होने से बचने में मदद मिलेगी.
You may also like
Digital Payment: 6 महीने में लगभग 100% ट्रांजेक्शन ऑनलाइन... भारत में डिजिटल पेमेंट का बोलबाला, इस मामले में UPI ने मारी बाजी
महिला वर्ल्ड कप: भारत ने न्यूज़ीलैंड को दिया 341 रन का टारगेट, प्रतिका और स्मृति ने बनाया यह रिकॉर्ड
Bihar Election 2025: पीएम मोदी की समस्तीपुर और बेगूसराय में चुनावी रैलियां शुक्रवार को
हिमाचल का ऐसा मेला जिसमें एक-दूसरे पर पत्थर बरसाते हैं लोग, खून से होता है देवी मां का राज तिलक, जानें
अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने वेस्ट बैंक के विलय पर इजरायली संसद में वोटिंग की आलोचना की, बताया मूर्खतापूर्ण