कटरा : शारदीय नवरात्रों को लेकर वैष्णो देवी भवन में सजावट लगभग पूरी हो चुकी है। नवरात्रों के दौरान वैष्णो देवी भवन पर श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद है। ऐसे में श्राइन बोर्ड प्रशासन सहित निजी संस्था द्वारा वैष्णो देवी भवन को रंग-बिरंगे फूलों सहित फसाड़ लाइटों से पूरी तरह से सजाया गया है। ताकि नवरात्रों के दौरान मां भगवती के दर्शनों को आए श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी भवन अधिक भक्तिमय लगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इसके साथ ही भवन में सुरक्षा प्रबंध को अधिक कड़ा किया जा चुका है। अतिरिक्त जवानों की तनाती के साथ-साथ सादा लिबास में भी जवान गस्त कर सुरक्षा को अधिक पुख्ता कर रहे हैं। वहीं यात्रा मार्ग पर हर श्रद्धालु को पर्याप्त जांच के बाद ही आगे बढ़ाने की अनुमति दी जा रही है। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो उसकी कड़ी तलाशी ली जाएगी उसका पहचान पत्र देखा जाएगा। वैष्णो देवी भवन सहित यात्रा मार्ग पर CRPF 6 बटालियन के जवान सहित जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान दिन -रात गश्त करते हुए हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
SSP रियासी ने समीक्षा बैठक में कहा कि यात्रा मार्ग से लेकर भवन तक पूरी सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए जाएं। घोड़ा चलाने वाले, मजदूर और बाकी जो भी लोग शामिल हैं, उनका पहले से ठीक से जांच-पड़ताल की जाए। साथ ही होटलों और बाकी रहने की जगहों की भी समय-समय पर जांच हो, और यह सुनिश्चित किया जाए कि वहाँ रुके हुए लोगों ठीक है या नहीं। साथ ही, हर थाने में जो संदिग्ध लोगों (OGW) की सूची है, उसे दोबारा अपडेट किया जाए। कटरा में भी सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। वहीं पुलिस टीम में अचोक नाके लगाकर जांच भी कर रही हैं।
You may also like
प्रियंका गांधी ने भारत की फिलिस्तीन नीति पर उठाए सवाल
सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद दी खिलाड़ियों को चेतावनी
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराकर सुपर-4 में शानदार शुरुआत की
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराया, बिना हाथ मिलाए छोड़ी मैदान
अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच हुई गरमा-गरमी, दुबई में मैच बना हाई-वोल्टेज ड्रामा; देखिए VIDEO