देशभर के कई प्रदेशों से मानसून के वापसी का समय आ गया है. हालांकि जाते-जाते भी मानसून के कई प्रदेशों में बरस के जाने की उम्मीदे हैं. कुछ राज्यों में खासतौर पर दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर में अच्छी-खासी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा और उत्तर बंगाल की खाड़ी के तटीय क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. 25 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिमी और मध्य बंगाल की खाड़ी के पास एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है. इसके प्रभाव से कई राज्यों में दशहरा से पहले भारी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
देश की राजधानी दिल्ली से बारिश की छुट्टी हो चुकी है. अगले पांच दिन यानी 29 तारीख तक प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं है. लोगों को दोपहर में गर्मी महसूस हो रही है. हालांकि रात के समय तापमान सामान्य रह रहा है. दिल्ली में 26 तारीख तक आसमान साफ रहेगा. उसके बाद 27 से 29 तारीख तक राज्य में आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा.
यूपी में कैसा रहेगा मौसम?उत्तर प्रदेश में इस समय लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, आज पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. इसी तरह कल भी पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता है.
बिहार-झारखंड में होगी बारिशआज बिहार का मौसम मिलजुला रहने वाला है. कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि कहीं-कहीं धूप भी देखने को मिल सकती है. आज कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गयाजी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश की संभावना है. पटना सहित दक्षिण बिहार के जिलों और सीमांचल के जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है. झारखंड के दक्षिणी जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी मौसम विभाग की और जारी की गई है.
इन राज्यों में भी बरसेंगे बदराओडिशा में 26 तारीख तक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 26 और 27 सितंबर को भारी से बहुत भारी हो सकती है. कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में 25 से 29 सितंबर के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सड़क से लेकर रेलवे यार्ड तक पानी में डूब चुके है. कोलकाता में 26 तारीख तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
क्या है पहाड़ों का हाल?उत्तराखंड के उत्तरकाशी, बागेश्वर, देहरादून, चमोली, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में अगले 3 दिन तक तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश से मानसून जल्द विदा हो सकता है. हालांकि आज और कल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.
You may also like
एशिया कप में मोहसिन नक़वी से ट्रॉफ़ी न लेने का फ़ैसला, किसका था और कैसे हुआ तय?
WATCH: टीम इंडिया को नहीं मिली Asia Cup ट्रॉफी, जिद्दी Mohsin Naqvi ट्रॉफी साथ लेकर गए
फाइनल जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव और टीम इंडिया ने दिखाया देशप्रेम मोहसिन नकवी से नही ली ट्रॉफी, हुआ बवाल
छींक-छींक कर बुरा हाल है? आपकी रसोई में रखी ये 5 चीजें हो सकती हैं असली वजह
ABVP In Uttarakhand Student Union Election: उत्तराखंड के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने फहराया परचम, संगठन की मजबूती से लेकर युवाओं में बढ़ती स्वीकार्यता कर दी साबित