नासिक: शादी का अरमान हर लड़का और लड़की सजाते हैं. पिता की भी ख्वाहिश होती है कि उसकी बेटी ऐसे घर जाए, जहां उसे दुनिया की सारी खुशियां मिलें. तब क्या हो जब कोई पिता बिना बताए बेटी का रिश्ता तय कर दे. बेटी को बस इतना बताया जाए कि शादी या सगाई के दिन उसे टाइम पर पहुंचना है. जी हां, एक ऐसा ही मजेदार मामला महाराष्ट्र के नासिक में सामने आया. एक पिता ने अपनी बेटी की फिरकी लेने का मन बनाया. उन्होंने बेटी को उसकी ही ‘सगाई’ का कार्ड भेज दिया. बेटी किसी दूसरे शहर में नौकरी करती है. कार्ड पर बेटी का ही नाम लिखा था. अपना नाम पढ़कर मुस्कान के पैरों-तले जमीन निकल गई. पिता ने कार्ड के साथ मैसेज में लिखा कि सगाई की डेट पर घर आ जाना.
यह सब देखकर मुस्कान की हवाईयां उड़ चुकी थी. उसके मन में पहला सवाल यह था कि भला पिता बिना पूछे, सोचे-विचारे कैसे उसका रिश्ता तय कर सकते हैं. बेटी को सिर्फ बताया जा रहा है कि सगाई की तारीख से पहले उसे घर पहुंचना है. गुस्से से लाल हो चुकी बेटी ने पिता को फोन मिलाया. सच्चाई का पता चला तो वो हंस-हंसकर लोटपोट हो गई. शादी पर नाम बेटी का ही था लेकिन यह एक फर्जी सगाई का कार्ड था. कार्ड पर लिखा था सगाई समारोह नासिक के एंबिएंस आइलैंड हॉल में होगा.
भाई का कांड
दरअसल, मुस्कान के भाई को अपने ऑफिस से छुट्टी चाहिए थी. लाख कोशिशों के बावजूद भी उसे छुट्टी नहीं मिल रही थी. लिहाजा उसने छुट्टी लेने के लिए एक फर्जी बहन की सगाई का कार्ड छपवा डाला. ऐसा करने से भाई को छुट्टी तो मिल गई लेकिन इस कार्ड का इस्तेमाल कर अब पिता की बेटी की फिरकी लेने की बारी थी. पिता ने बेटी को कार्ड भेजकर उसे जमकर मजे लिए. कार्ड पर लिखा था कि रनवीर मेहरा नाम के किसी लड़के से उसकी 10 अगस्त को सगाई होने वाली है. बेटी ने अब इस पिता से चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद लोगों ने इसपर मजेदार कमेंट्स किए. आज पोस्ट किए गए किस फोटो को कुछ घंटों में 73 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
You may also like
Pitra Pakshu- क्या आपको पता है पहले दिन किन लोगों का श्राद्ध किया जाता हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में
खतरनाक` से खतरनाक भांग का नशा भी चुटकियों में उतर जाएगा बस चाहिए एक अखबार और पानी का गिलास
राजगढ़ः एक युवक की नदी में डूबने और दूसरे की जहर खाने से मौत, जांच शुरु
हिंदू धर्म और उसकी परंपराओं का नेतृत्व करने के लिए आरएसएस से बेहतर कोई संगठन नहीं – अफजाल अंसारी
तालिबान ने बताया, अफ़ग़ानिस्तान में भूंकप से 610 लोगों की मौत