Next Story
Newszop

GST कटौती के साथ फेस्टिव ऑफर, ₹1.22 लाख और सस्ती हुईं ये गाड़ियां, एक क्रेटा को देती है टक्कर

Send Push

होंडा ने भारत में अपनी गाड़ियों की रेंज पर भारी छूट और फायदे देना शुरू कर दिया है. जापानी कार कंपनी फिलहाल Amaze सब-कॉम्पैक्ट सेडान, City मिड-साइज सेडान और Elevate SUV बेचती है. इन तीनों गाड़ियों पर सितंबर 2025 के लिए बड़े फेस्टिव सीजन डिस्काउंट मिल रहे हैं.

कंपनी की ओर से दिए जाने वाले फायदों में सीधा कैश डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस, बायबैक स्कीम्स, एक्सचेंज ऑफर और कॉर्पोरेट स्कीम्स शामिल हैं.

जीएसटी 2.0 की घोषणा के बाद हाल ही में कंपनी ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में कटौती की है. यह फायदा 22 सितंबर से लागू होने वाली नई जीएसटी व्यवस्था के तहत ग्राहकों को दिया जा रहा है. इस कदम से होंडा की गाड़ियां मॉडल के हिसाब से ₹95,500 तक सस्ती हो गई हैं. ये घटी हुई कीमतें 22 सितंबर से प्रभावी होंगी. उम्मीद है कि फेस्टिव ऑफर और कम हुई कीमतें इस त्योहारी सीजन में होंडा कारों की मांग और बिक्री को बढ़ाएंगी.

Honda Elevate

Honda Elevate SUV पर सितंबर में सबसे ज्यादा फायदे मिल रहे हैं, जो टॉप-स्पेक ZX ट्रिम के लिए ₹1.22 लाख तक हैं. VX ट्रिम पर ₹78,000 की फेस्टिव छूट मिल रही है. वहीं, Elevate V ट्रिम पर ₹58,000 तक के फायदे दिए जा रहे हैं. हालांकि, एंट्री-लेवल SV ट्रिम पर कोई ऑफर नहीं है. इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा से है.

Honda City

Honda City एक लोकप्रिय मिड-साइज सेडान है, जिस पर सितंबर में ₹1.07 लाख तक के फेस्टिव फायदे मिल रहे हैं। City के सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट पर ही ये फायदे उपलब्ध हैं, जबकि इसके हाइब्रिड वर्जन पर कोई डिस्काउंट नहीं है.

Honda Amaze

Honda Amaze पर सितंबर 2025 में ₹97,200 तक के फेस्टिव फायदे मिल रहे हैं. यह भारत में कंपनी की सबसे सस्ती कार है. कंपनी अभी भी सेडान की तीसरी जनरेशन के साथ दूसरी जनरेशन की Amaze को S ट्रिम में बेच रही है. जहां दूसरी जनरेशन Amaze पर ₹97,200 तक की छूट मिल रही है, वहीं तीसरी जनरेशन पर ₹77,200 तक की छूट दी जा रही है.

Loving Newspoint? Download the app now