कंपनियों के बीच छत्तीस का आंकड़ा होता है जिस वजह से कंपनियां एक-दूसरे का मजाक बनाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं. iPhone 17 Series के लॉन्च होते ही Samsung ने Apple का मजाक बनाया है, जहां एक ओर सैमसंग ने फोल्डेबल सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया है तो वहीं अब तक एपल ने फोल्डेबल फोन को न ही लॉन्च किया है और न किसी भी इवेंट में फोल्डेबल फोन का जिक्र किया है. नई आईफोन सीरीज के आने के बाद अब सैमसंग ने Foldable फोन को लेकर तंज कसा है. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि कंपनी ने पोस्ट में कहीं भी एपल का नाम नहीं लिया लेकिन कंपनी ने जितने भी पोस्ट किए हैं सभी में इशारा एपल की ओर है.
iPhone 17 Series के ऑफिशियल लॉन्च होने के बाद सैमसंग ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर 2022 में किए एक पोस्ट को फिर से रीपोस्ट किया है, 2022 में सैमसंग ने पोस्ट किया था कि ‘हमें बताना जब ये फोल्ड होने लगे’.
#iCant believe this is still relevant. 💀 https://t.co/s6SFaLTRSJ
— Samsung Mobile US (@SamsungMobileUS) September 9, 2025
सैमसंग 2022 से पहले ही फोल्डेबल सेगमेंट में एंट्री कर चुकी थी और अब कंपनी ने 2022 के इस पोस्ट को री-शेयर करते हुए लिखा कि ‘यकीन नहीं हो रहा कि यह अब भी रेलिवेंट है.’
48MP x 3 still doesn't equal 200MP 🙃 #iCant
— Samsung Mobile US (@SamsungMobileUS) September 9, 2025
बात सिर्फ यहीं पर खत्म नहीं हुई, सैमसंग ने Apple के कैमरा सिस्टम पर भी निशाना साधते हुए लिखा: “48MP x 3 अभी भी 200MP के बराबर नहीं है”. इसके अलावा एक अन्य पोस्ट में कंपनी ने लिखा कि यकीन नहीं हो रहा कि स्लीप स्कोर के लिए लोगों को 5 साल इंतजार करना पड़ा.
X पर लोगों के रिएक्शन#iCant believe some people had to wait 5 years for Sleep Score 🫣
— Samsung Mobile US (@SamsungMobileUS) September 9, 2025
सैमसंग द्वारा किए गए इस पोस्ट पर बहुत से Apple लवर्स, कंपनी का बचाव करते हुए नजर आए.
यदि सैमसंग अपनी वीडियो रिकॉर्डिंग गुणवत्ता में सुधार कर लेता है तो यह एपल से ऊपर हो सकता है.
if samsung improves its video recording quality then it's over for Apple.
— Karan🧋 (@kmeanskaran) September 9, 2025
200MP अभी भी अच्छी तस्वीरें नहीं खींच पाता.
200MP still doesn't capture good photos.
— Snehasish Nayak (@AskSnehasish) September 9, 2025
कुछ लोगों ने कहा कि पहले फोन में आने वाली ग्रीन लाइन को फिक्स करो.
Samsung S25 Edge से पतला निकला iPhone 17 AirFix green line first
— Ritesh (@ritesh_1625) September 9, 2025
Apple ने iPhone 17 Air को अब तक के अपने सबसे पतले हैंडसेट के रूप में पेश किया है, जिसकी मोटाई 5.6 मिलीमीटर है. ये आईफोन सैमसंग के गैलेक्सी S25 Edge से भी पतला है, जिसकी मोटाई 5.8 मिलीमीटर है. iPhone 17 Air की बिक्री 19 सितंबर से शुरू होगी, इस फोन के 256GB वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपए है. इस फोन के ज्यादा स्टोरेज वाले 512GB और 1TB ऑप्शन्स भी उपलब्ध हैं.zz
You may also like
ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' : पहलगाम हमले के पीड़ितों और सेना को समर्पित है जीत, पाकिस्तान को पटखनी देने के बाद बोले सूर्यकुमार यादव
75 वर्षीय दादा की अनोखी कचोड़ी बेचने की कहानी
सूर्यकुमार यादव की भावुक जीत: पाकिस्तान को हराकर पहलगाम पीड़ितों को समर्पित
हैदराबाद में भारी बारिश से एक की मौत, तीन लापता
WATCH: सूर्यकुमार यादव ने जीता दिल,पाकिस्तान को हराकर किया पहलगाम हमले को याद और जीत की भारतीय सेना को समर्पित