Next Story
Newszop

'फोल्ड होकर दिखाओ', iPhone 17 Series लॉन्च होते ही Samsung ने उड़ाया Apple का मजाक!

Send Push

कंपनियों के बीच छत्तीस का आंकड़ा होता है जिस वजह से कंपनियां एक-दूसरे का मजाक बनाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं. iPhone 17 Series के लॉन्च होते ही Samsung ने Apple का मजाक बनाया है, जहां एक ओर सैमसंग ने फोल्डेबल सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया है तो वहीं अब तक एपल ने फोल्डेबल फोन को न ही लॉन्च किया है और न किसी भी इवेंट में फोल्डेबल फोन का जिक्र किया है. नई आईफोन सीरीज के आने के बाद अब सैमसंग ने Foldable फोन को लेकर तंज कसा है. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि कंपनी ने पोस्ट में कहीं भी एपल का नाम नहीं लिया लेकिन कंपनी ने जितने भी पोस्ट किए हैं सभी में इशारा एपल की ओर है.

iPhone 17 Series के ऑफिशियल लॉन्च होने के बाद सैमसंग ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर 2022 में किए एक पोस्ट को फिर से रीपोस्ट किया है, 2022 में सैमसंग ने पोस्ट किया था कि ‘हमें बताना जब ये फोल्ड होने लगे’.

सैमसंग 2022 से पहले ही फोल्डेबल सेगमेंट में एंट्री कर चुकी थी और अब कंपनी ने 2022 के इस पोस्ट को री-शेयर करते हुए लिखा कि ‘यकीन नहीं हो रहा कि यह अब भी रेलिवेंट है.’

बात सिर्फ यहीं पर खत्म नहीं हुई, सैमसंग ने Apple के कैमरा सिस्टम पर भी निशाना साधते हुए लिखा: “48MP x 3 अभी भी 200MP के बराबर नहीं है”. इसके अलावा एक अन्य पोस्ट में कंपनी ने लिखा कि यकीन नहीं हो रहा कि स्लीप स्कोर के लिए लोगों को 5 साल इंतजार करना पड़ा.

X पर लोगों के रिएक्शन

सैमसंग द्वारा किए गए इस पोस्ट पर बहुत से Apple लवर्स, कंपनी का बचाव करते हुए नजर आए.

यदि सैमसंग अपनी वीडियो रिकॉर्डिंग गुणवत्ता में सुधार कर लेता है तो यह एपल से ऊपर हो सकता है.

200MP अभी भी अच्छी तस्वीरें नहीं खींच पाता.

कुछ लोगों ने कहा कि पहले फोन में आने वाली ग्रीन लाइन को फिक्स करो.

Samsung S25 Edge से पतला निकला iPhone 17 Air

Apple ने iPhone 17 Air को अब तक के अपने सबसे पतले हैंडसेट के रूप में पेश किया है, जिसकी मोटाई 5.6 मिलीमीटर है. ये आईफोन सैमसंग के गैलेक्सी S25 Edge से भी पतला है, जिसकी मोटाई 5.8 मिलीमीटर है. iPhone 17 Air की बिक्री 19 सितंबर से शुरू होगी, इस फोन के 256GB वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपए है. इस फोन के ज्यादा स्टोरेज वाले 512GB और 1TB ऑप्शन्स भी उपलब्ध हैं.zz

Loving Newspoint? Download the app now