UP के बागपत में 18 साल के हिंदू युवक उज्ज्वल का 35 साल की मुस्लिम महिला मरियम ने जबरन धर्मांतरण कराकर ‘रूहान’ नाम रखा फिर निकाह कर लिया।
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक 18 वर्षीय हिंदू युवक का जबरन धर्मांतरण कराकर एक तलाकशुदा मुस्लिम महिला मरियम से निकाह करने का मामला सामने आया है।
युवक का नाम उज्ज्वल था, जिसे अब ‘रूहान’ बना दिया गया है। परिवार का आरोप है कि 35 वर्षीय मुस्लिम महिला मरियम ने युवक को प्रेमजाल में फँसाया और धर्मांतरण के लिए मजबूर किया। इस मामले में एक मौलवी और धर्मांतरण गिरोह की भूमिका होने का भी शक जताया जा रहा है।
उज्ज्वल ने छोड़ा घर, परिवार को हुआ शक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लोनी के रहने वाला उज्ज्वल पिछले 6-7 महीनों से अपने घर से दूर रह रहा था। उसने परिवार को बताया कि वह गुरुग्राम में नौकरी कर रहा है, लेकिन उसका घर आना-जाना बहुत कम हो गया था।
जब परिवार को शक हुआ, तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। एक हफ्ते पहले उन्हें पता चला कि उज्ज्वल बागपत के हसनपुर मसूरी में एक महिला के साथ रह रहा है और उसने निकाह कर लिया है।
मौलवी और धर्मांतरण गिरोह पर आरोप
उज्ज्वल के परिवार ने ट्रोनिका सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि 35 साल तलाकशुदा मुस्लिम महिला मरियम ने उज्ज्वल को पहले प्रेमजाल में फँसाया और फिर उसे धर्मांतरण के लिए मजबूर किया। परिजनों का दावा है कि हसनपुर मसूरी के एक मौलवी ने उज्ज्वल को हैदराबाद ले जाकर उसका धर्म बदलवाया।
इसके बाद उसका नाम ‘रूहान’ रख दिया गया और उसी मुस्लिम महिला मरियम से निकाह करा दिया गया। परिवार का कहना है कि यह सब एक सोची-समझी साजिश है और इसमें एक बड़ा धर्मांतरण गिरोह शामिल हो सकता है।
विधायक ने की सख्त कार्रवाई की माँग
बुधवार (17 सितंबर 2025) को लोनी के विधायक नंद किशोर गुर्जर खुद पीड़ित परिवार के साथ खेकड़ा कोतवाली पहुँचे। उन्होंने भी इस घटना को धर्मांतरण गिरोह की साजिश बताया। विधायक ने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की माँग की है और चेतावनी दी है कि अगर दो दिनों में सच्चाई सामने नहीं आई तो वे आंदोलन करेंगे।
इस बीच, परिवार ने अपने घर के आसपास कुछ अनजान लोगों को देखने का दावा करते हुए पुलिस से सुरक्षा की माँग की है। खेकड़ा कोतवाली के प्रभारी प्रभाकर केतुरा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और धर्मांतरण गिरोह की भी जाँच की जा रही है।
You may also like
दूसरों पर निर्भर रहना है विकास से समझौता! मोदी ने इशारों इशारों में दिया ट्रंप को संदेश
वो तीन घटनाएं जिनपर ट्रंप ने किया संयुक्त राष्ट्र पर वार
Paytm ने शुरू किया फेस्टिव ऑफर, अब हर पेमेंट पर मिलेंगे सोने के सिक्के, जानें डिटेल्स
PAK vs BAN: Haris Rauf के पास इतिहास रचने का मौका, Bangladesh के बल्लेबाज़ों पर कहर बरपाकर तोड़ सकते हैं ये महारिकॉर्ड
ND vs WI टेस्ट के लिए भारत की टीम की हुई घोषणा, इन खिलाडियों को मिली जगह