भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अगर किसी कंपनी का नाम सबसे पहले लिया जाता है, तो वो है मारुति सुजुकी. हर महीने सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री करने वाली इस कंपनी का दबदबा सालों से कायम है. लेकिन साल 2025 की पहली छमाही यानी H1 (जनवरी से जून) में एक चौंकाने वाला ट्रेंड देखने को मिला है. जहां एक ओर मारुति को बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ा, वहीं स्कोडा जैसी कंपनी ने धमाकेदार ग्रोथ दर्ज की और सभी को पीछे छोड़ दिया.
मार्केट में नया गेम चेंजर बनी स्कोडाH1 2025 में स्कोडा ने जबरदस्त 134% की ईयरली ग्रोथ के साथ 36,194 यूनिट्स की बिक्री की. एक साल पहले यानी H1 2024 में स्कोडा ने सिर्फ 15,462 गाड़ियां बेची थी. इस बढ़त का श्रेय काफी हद तक स्कोडा की नई कार “काइलक” को दिया जा रहा है, जिसने लोगों को खूब आकर्षित किया.
मारुति सुजुकी का दबदबा, लेकिन गिरावट के साथमारुति सुजुकी ने इस दौरान 878,705 गाड़ियों की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी अवधि में उसने 898,905 यूनिट्स बेची थी. यानी कंपनी को 2% की ईयरली गिरावट का सामना करना पड़ा. हालांकि ये नंबर अब भी सबसे ज्यादा है, लेकिन यह ग्रोथ के लिहाज से पिछड़ गई.
महिंद्रा और एमजी का भी अच्छा प्रदर्शनमहिंद्रा ने 301,194 यूनिट्स की बिक्री के साथ 20% की बढ़त हासिल की, जबकि MG मोटर ने 31,602 यूनिट्स बेचकर 17% ग्रोथ दर्ज की. टोयोटा ने भी 161,531 यूनिट्स के साथ 15% और किआ ने 142,139 यूनिट्स बेचकर 13% की सालाना वृद्धि हासिल की.
बड़ी कंपनियों को झटकाहुंडई, टाटा, होंडा और निसान जैसी बड़ी कंपनियों को इस छमाही में घाटा हुआ है. हुंडई को 8%, टाटा को भी 8%, होंडा को 13% और निसान को 22% की गिरावट झेलनी पड़ी। रेनो को सबसे बड़ी मार पड़ी, जिसकी बिक्री 31% तक गिरी। जीप, सिट्रोन और फॉक्सवैगन जैसी कंपनियां भी डिग्रोथ की लिस्ट में रहीं.
कुल बिक्री में मामूली बढ़तसाल 2025 की पहली छमाही में कुल 14 प्रमुख कंपनियों ने मिलकर 21.89 लाख यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल यही आंकड़ा 21.60 लाख यूनिट्स था. यानी ओवरऑल 1.3% की मामूली ग्रोथ देखने को मिली.
You may also like
छत्रपति शिवाजी के 12 किले विश्व धरोहर में शामिल, लोगों ने मनाया जश्न
रोजगार मेले में सबसे ज्यादा नौकरी रेलवे विभाग में दी गई : दिलीप कुमार
पश्चिम बंगाल : पुलिस कस्टडी में भेजा गया जोका कथित बलात्कार मामले का आरोपी, राजनीतिक बयानबाजी तेज
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कांवड़ यात्रा को लेकर की समीक्षा बैठक, अहम दिशा-निर्देश दिए
मध्यप्रदेश में चार बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ भागकर मचाई हलचल