Jaipur-Jodhpur-Pachpadra Road : बेहतर सड़कों की कनेक्टिविटी के लिहाज से राजस्थान अन्य राज्यों के मुकाबले काफी पीछे नजर आता है। क्षेत्रफल के हिसाब से देश का सबसे बड़ा स्टेट यातायात को लेकर दुश्वारियां झेल रहा है। दूर-दराज के शहरों तक पहुंचने के लिए उच्चकोटि की सड़कें उपलब्ध नहीं हैं लिहाजा इस समस्या को दूर करने की कवायत चल रही है। यही कारण है कि वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में राज्य में 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा की गई थी। इन्ही में शामिल जोधपुर एलिवेटड रोड वर्तमान में टेंडर प्रक्रिया में है और जल्द ही धरातल पर आएगी।
दरअसल राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात पश्चिमी राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्गों की प्रगति व प्रस्तावित सड़क परियोजनाओं के बारे में चर्चा की। विस्तृत चर्चा के दौरान राजेन्द्र गहलोत ने जोधपुर-पचपदरा व नेतड़ा-नागौर राष्ट्रीय राजमार्ग को फोर लेन में विकसित कराने एवं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 70 व 11 के मौजूदा कनेक्शन को मजबूत व चौड़ा किए जाने सहित अन्य सड़कों के संबंध में भी वार्ता की।
सांसद गहलोत ने बताया कि गडकरी से वार्ता में उन्होंने बताया कि जयपुर-जोधपुर-पचपदरा रोड की डीपीआर का कार्य अगले माह प्रारभ होने जैसलमेर-बाड़मेर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 70 और राजमार्ग 11 के मौजूदा कनेक्शन को भी शीघ्र मजबूत व चौड़ा किया जाएगा।
धरातल पर आएगी जोधपुर एलिवेटड रोड
साथ ही उन्होंने बताया कि यांजलार-जैसलमेर खण्ड और मुनाबाव तनोट के सुंदरा यांजलार अंबासिंह की ढाणी रोड भाग को पक्की सड़क के साथ ही दो लेन बनाने के लिए 1235 करोड़ की स्वीकृति जारी की गई है। राज्यसभा सांसद गहलोत को सड़क परिवहन मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि आगामी वर्ष में पांच करोड़ के कार्य वार्षिक योजना में शामिल किए जाएंगे। जोधपुर एलिवेटड रोड वर्तमान में टेंडर प्रक्रिया में है और जल्द ही धरातल पर आएगी।
इन प्रोजेक्ट को भी मंजूरी
वहीं दूसरी तरफ बुधवार को राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया था कि प्रदेश में 21 नेशनल हाईवे परियोजनाओं के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा लगभग पांच हजार करोड़ रुपए की लागत की नई परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है। दिया कुमारी ने बताया था कि राज्य योजना में सड़कों के लिए 17384 करोड़ का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया था कि परियोजना के तहत नागौर नेत्रा सड़क के चार लेन का कार्य रायपुर जस्साखेड़ा गंगापुर सिटी बाईपास करौली बाईपास सहित विभिन्न सड़कों का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से कराया जाएगा।
You may also like
IPL 2025: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, इस मामले में विराट के बाद दूसरे नंबर पर पहुंचे
Hania Aamir has been ruling the industry for 9 years: सिर्फ 28 की उम्र में हैं करोड़ों की मालकिन
Mahindra & Mahindra Shares Gain After Reporting 19% Surge in April Auto Sales
1वीं की परीक्षा में बेटी के आए 91% नंबर, फिर भी परिवार ही नहीं पूरा मोहल्ला बहा रहा आंसू, वजह जान आंखे हो जाएंगी नम., 〥
अनोखा मेडिकल केस: बुजुर्ग के पेट में मिली वजाइना