Prayagraj: प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने देवर पर जानलेवा हमला कर दिया। महिला मंजू ने अपने ही देवर उमेश कुमार का प्राइवेट पार्ट चाकू से काट डाला।
कारण था उसकी छोटी बहन से तीन साल पुराना प्रेम संबंध और बाद में उमेश द्वारा शादी से इनकार करना।
3 साल चला अफेयर, फिर अचानक टूटा रिश्ता
राम आसरे के बेटे उमेश कुमार का मंजू की छोटी बहन मीना (काल्पनिक नाम) से तीन साल से प्रेम संबंध चल रहा था। उमेश ने शादी का वादा किया था, जिसकी जानकारी परिवारवालों को भी थी। घर में दोनों की शादी की बातचीत भी शुरू हो चुकी थी, लेकिन करीब तीन महीने पहले उमेश ने साफ इनकार कर दिया कि वह मीना से शादी नहीं करेगा। उसका कहना था कि अब वह किसी और से प्रेम करता है।
बहन गई डिप्रेशन में, मंजू ने रची साजिश
उमेश के इनकार के बाद मीना डिप्रेशन में चली गई। वह आत्महत्या तक की बातें करने लगी। यह सब देखकर मंजू का गुस्सा फूट पड़ा। उसने देवर को सबक सिखाने की ठानी। योजना बनाई और 16 अक्टूबर की रात दो बजे वह चाकू लेकर उमेश के कमरे में घुस गई, जब वह सो रहा था।
सोते समय देवर पर हमला, काट डाला प्राइवेट पार्ट
मंजू ने उमेश पर एक के बाद एक चार वार किए और उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला। उमेश दर्द से कराहते हुए चीखने लगा। शोर सुनकर परिवार के लोग पहुंचे, उन्होंने देखा कि उमेश खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा था और उसका अंग कटा हुआ अलग पड़ा था। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
डॉक्टरों ने डेढ़ घंटे बाद बचाई जान
उमेश को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, वहां से उसे एसआरएन हॉस्पिटल रेफर किया गया। डॉक्टर शिरीष मिश्रा ने बताया कि ऑपरेशन 1.5 घंटे तक चला। फिलहाल उमेश खतरे से बाहर है, लेकिन पूरी तरह ठीक होने में 6-8 महीने लग सकते हैं। वह ट्रॉमा यूनिट में चिकित्सकीय निगरानी में है।
आरोपी मंजू फरार, तलाश जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी महिला मंजू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वह हमले के तुरंत बाद मौके से फरार हो गई थी। पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है। एसीपी विवेक यादव के अनुसार मंजू गर्भवती है, जिससे जांच में और भी संवेदनशीलता बरती जा रही है।
You may also like
बिहार चुनाव: AIMIM ने दो गैर-मुस्लिम उम्मीदवार क्यों उतारे? ओवैसी की बदली रणनीति के मायने समझिए
वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के खिलाफ पूरे 50 ओवर स्पिनरों ने की गेंदबाजी
रूसी हमलों से अंधेरे में डूबे लाखों यूक्रेनवासी, बिना बिजली-पानी के रहने को मजबूर, ड्रोन के डर से मरम्मत भी रुकी
बेशर्मी पर उतरा मोहसिन नकवी... अब तो ट्रॉफी टीम इंडिया को देनी ही होगी, BCCI ने पूरी तरह नापने का प्लान किया तैयार
iPhone 17 Pro Max खरीदें या Samsung Galaxy S26 Ultra का करें इंतजार? कीमत में होगा इतना फर्क!