नई दिल्ली। सगे भाईयों का रिश्ता ऐसा होता है कि आपके खिलाफ पूरी दुनिया होकर दुश्मन बन सकती है। लेकिन सगा भाई आपका हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा। आपको याद होगा कि जब आप छोटे हुआ करते थे और स्कूल में कोई आपको किसी वजह से मार देता था या परेशान कर देता था। तब आपका भाई जो उसी स्कूल में पढ़ता था। जब उसे यह बात पता चलती थी तो वह आपके लिए ऐसे लोगों से लड़ जाता था।
कई बार खुद उनसे पिट जाता था कई बार आपके खातिर उनसे लड़ भिड़कर उन्हें पीट भी लेता था। लेकिन जब हम जवानी की दहलीज पर कदम रखते हैं तो यही भाई का रिश्ता कमजोर हो जाता है। आपकी पत्नी आपको आपके भाई के खिलाफ भड़काती है।
1- भाई को कभी न होने दें उसकी गरीबी का अहसास
एक घर में दो बेटे होते हैं। एक पढ़ लिखकर अच्छी नौकरी पा लेता है, लेकिन एक घर की जिम्मेदारी संभालते हुए कभी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाता। दोनों की कमाई में जमीन आसमान का फर्क होता है। जीवन में कई बार ऐसे उतार चढ़ाव आते हैं कि आपका भाई आपसे रुपये को लेकर मदद की गुहार लगाता है। तब आपका फर्ज है कि आप अपने भाई के साथ खड़ें रहें। आप ही जो उसका अब सबसे बड़ा सहारा हैं। पत्नी के लाख कहने के बावजूद अपने भाई को कुछ अहसास न कराएं।
2- अपने हर आयोजन, कामयाबी भी उसे करें शामिल हमेशा अपने भाई को अपनी हर कामयाबी, आयोजन में शामिल करें। भले ही आप विदेश में हों उसे न्योता दें उसे बुलाएं। कोई कितना भी मना करे, लेकिन तब भी आप बचपन के दिन याद करते हुए अपने भाई का हाथ न छोड़ें। यही भाई कल जब आप छोटे थे आप के लिए हर किसी से लड़ जाता था। आज आप अपनी कामयाबी में उसे कैसे भूल सकते हैं।
3- मिलना-जुलना तो कभी भूलकर बंद न करें यह अक्सर होता है कि शादी के बाद भाभियां तो आपस में एक दूसरे के प्रति द्वेष रखने लगती हैं। लेकिन इन सबके बीच भाईयों को नहीं पड़ना चाहिए। आप जब भी हो और जैसा भी हो अपने भाई से बात करना और मिलना न छोड़ें। आप साथ रहेंगे तो समाज में भारी रहेंगे। अगर बिखर जाएंगे तो कमजोर पड़ जाएंगे।
You may also like
Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार अच्छी चरित्र वाली महिलाओं में होती है ये 3 गुण.. देखते ही करें पहचान ♩
Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार सुबह उठते ही करें ये काम.. फिर सफलता चूमेगी आपके कदम ♩
Chanakya Niti: चरित्रहीन महिलाओं में होती है ये खास गुण.. पहली बार में देखकर ऐसे करें पहचान ♩
चाणक्य नीति: पति की इच्छाओं का सम्मान करें, सुखी जीवन के लिए जरूरी है प्रेम
Chanakya Niti: जिस व्यक्ति के अंदर होती है ये आदत.. उसकी जिंदगी हो जाती है बर्बाद.. कभी नहीं हो पाता है सफल ♩