Truecaller ऐप का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं, अगर आप भी इस ऐप को चलाते हैं तो आप लोगों को ये जानने के बाद झटका लग सकता है कि कंपनी ने 30 सितंबर से कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को बंद करने का फैसला लिया है. इस पॉपुलर कॉलर आईडी और स्पैम ब्लॉकिंग ऐप में यूजर्स के काम आने वाले एक या दो नहीं बल्कि कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं.
टेकक्रंच से बातचीत के दौरान ट्रूकॉलर के आईओएस प्रमुख नकुल काबरा ने बताया कि कंपनी ने आईओएस पर कॉल रिकॉर्डिंग को हटाने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि कंपनी लाइव कॉलर आईडी और ऑटोमैटिक स्पैम कॉल ब्लॉकिंग जैसी अन्य सुविधाओं पर फोकस करना चाहती है.
जून 2023 में शुरू हुआ Truecaller Call Recording Feature शुरुआत में iPhone पर भुगतान करने वाले ग्राहकों के लिए उपलब्ध था, लेकिन बाद में इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया था. Apple किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को मूल रूप से कॉल रिकॉर्ड करने की अनुमति नहीं देता है.
रिकॉर्डिंग डाउनलोड करने की ये है आखिरी तारीखX पर कई ट्रूकॉलर यूज़र्स ने एक नोटिफिकेशन शेयर किया जिसमें लिखा था, हम आईफोन के लिए ट्रूकॉलर पर कॉल रिकॉर्डिंग फ़ीचर बंद कर रहे हैं. पॉप-अप मैसेज में यूज़र्स से भी कहा गया था जो अक्सर इस फ़ीचर का इस्तेमाल करते हैं कि वे अपनी रिकॉर्डिंग डाउनलोड कर लें क्योंकि 30 सितंबर के बाद सब कुछ डिलीट कर दिया जाएगा.
ट्रूकॉलर सेकॉल रिकॉर्डिंग को iPhone पर सेव करने के लिए फोन पर Truecaller ऐप को खोलें और रिकॉर्ड टैब पर जाएं. इसके बाद सेटिंग्स आइकन पर टैप करें और स्टोरेज प्रेफरेंस ऑप्शन पर क्लिक करें और इसे iCloud स्टोरेज में बदलें. अगर यह ऑप्शन बंद है तो आपको सेटिंग्स > नाम > iCloud > iCloud में सेव किया गया > Truecaller चालू करें. ये फीचर को ऑन करने का मैनुअल तरीका है.
You may also like
ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ क्या अब भी भारत पलट सकता है बाज़ी
शिबू सोरेन का निधन, तीन बार रहे थे झारखंड के मुख्यमंत्री
ˈयुवक को पेट दर्द की थी शिकायत! अल्ट्रासाउंड कराया तो निकला प्रेगनेंट
Crime News: पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, लॉकेट पहनाने के बहाने ब्लैड से रेत दिया गला...
IND vs ENG 5th Test 5th Day: आखिरी दिन बारिश बनेगी विलेन? जानें क्या है मौसम को लेकर पूर्वानुमान