सतना, 13 अक्टूबर . Madhya Pradesh शासन संस्कृति विभाग के लिए भोजपुरी साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, Bhopal द्वारा जिला प्रशासन सतना एवं शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना के सहयोग से आज Monday से पद्मविभूषण विदूषी गिरिजा देवी की स्मृति में दो दिवसीय ठुमरी समारोह कार्यशाला, परिसंवाद एवं ठुमरी गायन का आयोजन किया जा रहा है.
शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार समारोह का शुभारंभ आज दोपहर 2:30 बजे होगा. समारोह के प्रथम दिवस ठुमरी गायक विनोद मिश्रा सतना द्वारा ठुमरी कार्यशाला संगीत जिज्ञासियों द्वारा ठुमरी पर परिसंवाद तथा ठुमरी गायन की प्रस्तुति दी जायेगी. इसी के पश्चात् सुप्रसिद्ध ख्यातिलब्ध गायिका श्वेता जोशी धार द्वारा ठुमरी गायन की प्रस्तुति होगी.
समारोह के द्वितीय एवं अंतिम दिवस 14 अक्टूबर को ख्यातिलब्ध गायिका ममता शर्मा बनारस द्वारा ठुमरी कार्यशाला संगीत जिज्ञासियों द्वारा ठुमरी पर परिसंवाद तथा ठुमरी गायन की प्रस्तुत दी जायेगी. इस दो दिवसीय समारोह में सभी कलारसिकों को पधारने का अनुरोध है. कार्यक्रम परिवर्तनीय एवं प्रवेश निःशुल्क है.
You may also like
कर्नाटक: दावणगेरे में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के दो अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी
Action Taken In IPS Y. Puran Kumar Suicide Case : आईपीएस वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में कार्रवाई, हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर छुट्टी पर भेजे गए, ओपी सिंह को प्रभार
ब्राजील में काम करने के अवसर: भारतीय पेशेवरों के लिए सुनहरा मौका
दुनियाभर में छाया 'कांतारा चैप्टर 1', बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई जारी
अक्षय कुमार फिर बनाएंगे साउथ की रीमेक, एक्शन में लौटेंगे खिलाड़ी कुमार