अमृतसर, 22 अप्रैल . काउंटर इंटेलिजेंस (अमृतसर) ने मंगलवार को एक विशिष्ट सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अमेरिका से जुड़े एक अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर लुधियाना से गुरविंदर सिंह उर्फ गुरी को गिरफ्तार किया है. गुरविंदर सिंह के कब्जे से 5 अवैध पिस्तौल बरामद की गई हैं.
गुरविंदर सिंह, अमेरिका में रह रहे गुरलाल सिंह और विपुल शर्मा के निर्देश पर काम कर रहा था, जो इस नेटवर्क के मुख्य संचालक हैं. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गुरविंदर, ड्रग तस्कर हरदीप सिंह का साला है, जो 2020 के एसटीएफ मामले में गिरफ्तारी के बाद 2022 में अमेरिका भाग गया था. ऐसा प्रतीत होता है कि गुरलाल और हरदीप ने विदेश में गठबंधन बना लिया है और वे पंजाब में स्थानीय साथियों की मदद से अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी गिरोह चला रहे हैं.
एसएसओसी (अमृतसर) में एफआईआर दर्ज की गई है. पिछले और वर्तमान मामलों के बीच संबंध स्थापित करने के लिए जांच जारी है. पंजाब पुलिस राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.
बता दें कि इसके अलावा पंजाब के तरनतारन में पुलिस ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ड्रग और हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ड्रोन के जरिए सीमा पार से तस्करी करने वाले गिरोह के चार प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इस ऑपरेशन में पुलिस ने 7 किलो अफीम, तीन अवैध अत्याधुनिक हथियार, कई जिंदा कारतूस, एक लाख रुपये की ड्रग मनी और दो बाइकें जब्त की हैं.
एसपी (डिटेक्टिव) अजय राज ने बताया कि यह गिरोह ड्रोन के जरिए भारत-पाकिस्तान सीमा के रास्ते ड्रग्स और हथियारों की तस्करी करता था. गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी इस अंतरराज्यीय नेटवर्क के अहम सदस्य हैं. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मौके से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और हथियार बरामद किए.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
शादी के तीसरे दिन ही प्रेमी के साथ भाग गई पत्नी, पति के साथ आने को तैयार नहीं, सुल्तानपुर में बवाल
सऊदी अरब में घुसते ही पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए पहुंचा F-15 फाइटर जेट, क्राउन प्रिंस ने क्यों भेजा लड़ाकू विमान?
दोस्त बना हैवान! नाबालिग से रेप किया, फिर पड़ोस में रहने वाली सगी बहनों को बनाया हवस का शिकार ι
Vice President Jagdeep Dhankar Said Parliament Is Supreme : 'संसद से ऊपर कोई नहीं', उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने फिर मुखर होकर कही बात
एनिमल फैट व पाम ऑयल से बना रहे थे घी, पुलिस ने गोदाम पर छापा मार कर पकड़ा 1500 किलो नकली घी