मुंबई, 3 मई . केंद्र सरकार ने ‘वेव्स 2025’ समिट से हुई कमाई का आंकड़ा पेश किया है. मंत्रालय के मुताबिक ‘वेव्स बाजार’ ने शुरुआती 36 घंटों में 250 करोड़ रुपए से ज्यादा की डील और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय साझेदारियां हासिल की.
इस आयोजन में पहले डेढ़ दिन में फिल्म, म्यूजिक, एनिमेशन, रेडियो और वीएफएक्स सेक्टर्स में 250 करोड़ रुपए के कंफर्म ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड किए गए. यह आंकड़ा 400 करोड़ रुपए से ज्यादा होने की उम्मीद है.
‘वेव्स बाजार’ मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए एक शक्तिशाली कैटेलिस्ट के रूप में उभरा है.
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने कहा कि क्रिएटर्स को निवेशकों, खरीदारों और सीमा पार के सहयोगियों से कनेक्ट करने के लिए डिजाइन किया गया यह आयोजन भारत को कंटेंट कॉमर्स के लिए एक रणनीतिक केंद्र में बदलने के लिए तैयार है.
अपने पहले संस्करण में वेव्स बाजार ने दक्षिण कोरिया, जापान, अमेरिका, जर्मनी, रूस, नीदरलैंड और न्यूजीलैंड जैसे 22 से ज्यादा देशों के लीडिंग प्लेयर्स को एक साथ लाने का काम किया.
इसमें 95 वैश्विक खरीदारों और 224 विक्रेताओं ने हिस्सा लिया. प्रमुख खरीदारों में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, मेटा, डिज्नी स्टार, जी एंटरटेनमेंट, बनिजय एशिया, वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी, सोनी लिव, वाईआरएफ, धर्मा, जियो स्टूडियो, रॉटरडैम फिल्म फेस्टिवल और रशलेक मीडिया शामिल थे.
लगभग 115 फिल्म निर्माताओं ने अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के सामने अपने पूरे किए गए काम पेश किए और 15 बेहतरीन प्रोजेक्ट को व्यूइंग रूम से ‘टॉप सेलेक्ट’ के तौर पर चुना गया और लाइव दिखाया गया.
इन फिल्म निर्माताओं को कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने सम्मानित किया, जिसमें अभिनेता टाइगर श्रॉफ भी चयनित शीर्षकों में से एक का समर्थन करने के लिए शामिल हुए.
सरकार ने बताया कि 104 प्रोजेक्ट सबमिशन में से, 16 क्यूरेटेड प्रोजेक्ट को लाइव पिच करने के लिए चुना गया, जिससे शुरुआती चरण के क्रिएटर्स को ‘वेव्स बाजार’ के दो दिनों में उद्योग के हितधारकों के साथ सीधे जुड़ने का एक मंच मिला.
मंत्रालय ने कहा कि ‘वेव्स बाजार’ ने फिक्की (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) के सहयोग से भारत की पहली डेडिकेटेड बी2बी बायर-सेलर मीटिंग्स भी शुरू कीं, जिससे टारगेटेड डील-मेकिंग और क्रिएटिव बिजनेस डेवलपमेंट को बढ़ावा मिला.
–
एसकेटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
छतरपुरः आंधी-तूफान से बीच गांव में फैली आग में जिंदा जली वृद्धा, चार बच्चे भी झुलसे
लटकते हुए ढीले पेट को कसने के लिए रात को इसे लगा कर सोये | लटकते पेट को कीजिये सपाट• 〥
..सिर्फ 6 दिन रात को 1 लौंग खाने से ऐसे फायदे मिलेंगे कि आप हैरान रह जाएंगे• 〥
8 साल के बच्चे ने टीचर को दिया अनोखा हीरा गहना, जानें पूरी कहानी
इन कारणों से बनती है पेट में गैस। इस उपाय से मिल जायेगा छुटकारा• 〥