पटना, 5 अगस्त . बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कार्यों की क्रेडिट लेने की होड़ मची है. सरकार द्वारा किसी भी घोषणा को लेकर विपक्ष ‘नकल’ बताकर खुद को क्रेडिट लेने की जुगत में है. ऐसे में बिहार के उप Chief Minister सम्राट चौधरी ने Tuesday को कांग्रेस और राजद पर इसे लेकर जोरदार निशाना साधा है.
सम्राट चौधरी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है. उप Chief Minister सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद और कांग्रेस की एक ही पहचान है: एक ‘क्रेडिट खोर’ तो दूसरा ‘क्रेडिट चोर’. उप Chief Minister ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पुराने दौर की भी याद दिलाते हुए लिखा, “बिहार में 15 साल लालू प्रसाद जी का वह कुख्यात 90 के दौर वाला शासन रहा. उसके पहले 40 साल बिहार की बदहाली वाला कांग्रेस का शासन रहा. केंद्र में राजद-कांग्रेस मिलकर 2014 तक शासन करते रहे. लेकिन बिहार में न रोजगार ला पाए. न व्यापार ला पाए. न जातिवार जनगणना करा पाए. न बिहार के युवाओं को बिहार में अवसर देने की नीति लागू कर पाए.”
उन्होंने आगे लिखा, “लेकिन एनडीए सरकार कुछ भी करे तो कूदकर क्रेडिट लेने निकल पड़ते हैं. अगर अपनी सरकार रहते इनमें से कुछ किए होते तो आज क्रेडिट लेने के लिए छटपटाना नहीं पड़ता.”
उन्होंने आगे कहा कि राजद और कांग्रेस की पहचान है- एक क्रेडिट खोर और दूसरा क्रेडिट चोर.
दरअसल, Chief Minister नीतीश कुमार ने Monday को शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने की घोषणा की थी. इसके तत्काल बाद बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सरकार को निशाने पर लेते हुए इसे नकलची सरकार कह दिया. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की हमारी मांग को एकदम सिरे से खारिज करती थी, सदन में किसी भी सूरत में डोमिसाइल नीति लागू नहीं करने का दंभ भरती थी, और अब वही लोग हमारी अन्य योजनाओं की भांति इस घोषणा की भी नकल कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि स्पष्ट है कि 20 वर्षों की इस नकलची एनडीए सरकार की अपनी कोई नीति, दृष्टि और विजन नहीं है. जिस सरकार को 20 सालों में यह नहीं सूझा कि क्या करना है और क्या नहीं करना, उसे हमारे इशारों, मांगों और घोषणाओं पर नाचते देख बिहारवासियों को अच्छा लग रहा है.
–
एमएनपी/एएस
The post राजद और कांग्रेस की पहचान, एक ‘क्रेडिटखोर’ तो दूसरा ‘क्रेडिट चोर’: सम्राट चौधरी appeared first on indias news.
You may also like
प्रकृति का रौद्र रूप भाजपा सरकार की नाकामी को उजागर करता है : सुरेंद्र राजपूत
महाराष्ट्र में शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, पनवेल में 13 लाख की विदेशी शराब जब्त
टीबी से लड़ने में पोषण का महत्व: भारत के शोध ने दुनिया को राह दिखाई, डब्ल्यूएचओ ने सराहा
आरबीआई एमपीसी के रेपो रेट स्थिर रखने से घर खरीदारों के लिए अफोर्डेबिलिटी बनी रहेगी : इंडस्ट्री
ब्रॉक लेसनर उड़ा देते WWE रिंग की छत, जॉन सीना की कुटाई वाली रात कुछ ऐसा था ट्रिपल एच का रिएक्शन