बीजिंग, 7 नवंबर . चीनी वाणिज्य मंत्रालय ‘बड़े बाजार को साझा करें और चीन को निर्यात करें’ शीर्षक सिलसिलेवार कार्यक्रम की शुरुआत करेगा. हर साल दस विषयों के अनुसार सौ से अधिक गतिविधियों का आयोजन होगा.
वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ह यातोंग ने कहा कि ‘बड़े बाजार को साझा करें और चीन को निर्यात करें’ सिलसिलेवार कार्यक्रम पूरी तरह से दिखाता है कि चीन के विशाल बाजार में अवसर हमेशा से मौजूद हैं और दुनिया के लिए चीन का द्वार और अधिक व्यापक रूप से खुलेगा. चीन अवसर साझा करने और समान विकास करने में विभिन्न देशों का स्वागत करता है.
ह यातोंग ने कहा कि ‘बड़े बाजार को साझा करें और चीन को निर्यात करें’ सिलसिलेवार कार्यक्रम में सक्रियता से आयात का विस्तार करने पर जोर दिया जाएगा. हर साल दस विषयों के अनुसार सौ से अधिक गतिविधियों का आयोजन होगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

साहित्य से मिलती है आर्थिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक चेतना : रामनाथ कोविंद

40वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इन्दिरा मैराथन का आयोजन 19 नवम्बर को

झारखंड के स्थापना दिवस पर समाज और जनकल्याण से जुड़ी कई गतिविधियां आयोजित करेगा चेंबर

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत नाइट ब्लड सर्वे का आयोजन

झामुमो की बांटो और राज करो की नीति हुई फेल : सुदेश




