देहरादून, 5 जुलाई . मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी योजनाओं का गलत तरीके से लाभ उठाने के मामले में कड़ा रुख अपनाया है. इस मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोतवाली नगर और थाना राजपुर में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए गए हैं.
सीएम पुष्कर धामी की ओर से संबंधित अधिकारियों से कहा गया है कि ऐसे अपात्र लोगों को कतई बख्शा न जाए और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए. इस मामले में जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून और आयुष्मान विभाग की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को तहरीर दी गई.
बताया गया कि सरकार की ओर से पांच लाख से कम सालाना आय वाले लोगों के राशन कार्ड बनाए जाते हैं. अपात्र लोगों की ओर से राशन कार्ड बनाए जाने की शिकायत मिलने पर पूर्ति विभाग ने राशन कार्डों की जांच की तो कई लोगों के राशन कार्ड फर्जी पाए गए. इसी राशन कार्ड के आधार पर ये लोग अपने आयुष्मान कार्ड बनवा कर अनुचित रूप से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले रहे थे.
मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर एसएसपी देहरादून ने मामले में कोतवाली नगर और थाना राजपुर को तत्काल मुकदमे दर्ज करवाए हैं. दोनों मामलों में पुलिस गहनता से विवेचना कर रही है. ऐसे सभी लोगों को चिह्नित किया जा रहा है, जिन्होंने फर्जी दस्तावेज तैयार कर सरकारी योजनाओं का लाभ लिया हया है.
–
डीकेपी/जीकेटी
You may also like
Love Rashifal : आज इन राशियों की लव लाइफ में लगेगा रोमांस का तड़का, लीक्ड फुटेज में जाने कौन बिताएगा पार्टनर के साथ यादगार पल
भारत के इस मंदिर में भगवान पीते है शराब! आज भी बना है रहस्य… यहां जानिए इस मंदिर से जड़ी पौराणिक मान्यता
ब्राजील में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, 'ऑपरेशन सिंदूर' की प्रस्तुति रही खास
दांत से काटा, कपड़े फाड़े और लेडी कांस्टेबल का सबके सामने कर दिया ऐसा हाल की शर्मसार हो गई इंसानियत
500 साल पुराना ऐसा मंदिर, जहां नि:संतान को मिलता है संतान प्राप्ति का वरदान, वीडियो में करें दुर्लभ दर्शन