नई दिल्ली, 21 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 17वें सिविल सेवा दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में सिविल सेवकों को संबोधित किया और लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रदान किए. ये पुरस्कार विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में सिविल सेवकों के योगदान के लिए दिए गए.
ये पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिए गए – जिले का समग्र विकास, आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम और नवाचार. कुल 1,500 से अधिक नामांकनों में से कठिन और व्यापक मूल्यांकन के बाद एक दर्जन से अधिक विजेताओं को चुना गया.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की ‘सुगम्य पुस्तकालय’ पहल को इसके अनूठे मिशन के लिए सम्मानित किया गया. यह पहल दिव्यांग बच्चों को पढ़ने और सीखने का समान अवसर प्रदान करती है.
गुजरात के राजकोट को पीएम सूर्यघर, सक्षम आंगनवाड़ी, पोषण 2.0, पीएम जन आरोग्य योजना, पीएम आवास योजना और किसान क्रेडिट कार्ड जैसी कल्याणकारी योजनाओं में 100 प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के लिए पुरस्कृत किया गया.
त्रिपुरा के गोमती जिले को मिशन इंद्रधनुष, पोषण अभियान, पीएम आवास जैसी योजनाओं के लाभ 100 प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए सम्मानित किया गया.
असम के तिनसुकिया को हर घर जल योजना, सक्षम आंगनवाड़ी, पोषण 2.0, पीएम आवास योजना और पीएम जन आरोग्य योजना के लाभ 100 प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए पुरस्कार मिला.
ओडिशा के कोरापुट और जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा को जन कल्याण योजनाओं के लाभ आम लोगों तक पहुंचाने के लिए मान्यता दी गई. कोरापुट में मातृ वंदना योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम स्वनिधि, पीएम आवास और जन आरोग्य योजनाओं में 100 प्रतिशत पहुंच हासिल की गई, जबकि कुपवाड़ा में पीएम जन आरोग्य, पीएम स्वनिधि और किसान क्रेडिट कार्ड के लाभार्थियों को लाभ मिला.
आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत झारखंड के सरायकेला-खरसावां के घमरिया ब्लॉक को डिजिटल स्वास्थ्य जांच, स्मार्ट अध्ययन, आंगनवाड़ी और हर घर जल जैसे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया.
केरल के कासरगोड जिले के परप्पा ब्लॉक को आदिवासियों के लिए मेडिकल कैंप, कंक्रीट मकान निर्माण, पशु टीकाकरण और स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड वितरण जैसे कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया.
तेलंगाना के आदिलाबाद के नरनूर ब्लॉक को टीबी की जल्दी पहचान, पोषण अभियान, विज्ञान प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला, प्राकृतिक खेती और सीएससी केंद्र जैसे कार्यों के लिए सम्मान मिला.
त्रिपुरा के धलाई के गंगानगर ब्लॉक ने डिजिटल बोर्ड, ई-लर्निंग, डिजिटल भुगतान, कचरा प्रबंधन और पक्के मकानों जैसे प्रोजेक्ट्स में प्रगति के लिए पुरस्कार जीता.
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के रामा ब्लॉक को सॉइल कार्ड, हर घर जल और पीएम आवास जैसी योजनाओं के सफल कार्यान्वयन के लिए सम्मानित किया गया.
प्रधानमंत्री पुरस्कार लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के जिलों और संगठनों द्वारा किए गए असाधारण और नवोन्मेषी कार्यों को मान्यता देने के लिए स्थापित किए गए हैं. ये पुरस्कार सिविल सेवकों को बेहतर शासन, पारदर्शिता और नवाचार के लिए प्रेरित करते हैं, ताकि आम नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके.
–
पीएसएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
आइंस्टाइन जिन तीन चीज़ों पर ग़लत साबित हुए
मालदीव कोस्ट गार्ड के जहाज 'हुरावी' को भारतीय नौसेना ने दिया नया जीवन
चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के आरोप को ईसी के पूर्व अधिकारी ने बताया बचकाना
शादी के 3 महीने बाद हुई दुल्हन की मौत, आत्मा ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, आरोपी को ऐसे भेजा जेल ι
Udaipur Divisional Commissioner Pragya Kevalramani Honored with Chief Minister's Excellence Award