New Delhi, 21 जुलाई . Tuesday को पड़ने वाले प्रदोष को भौम प्रदोष कहा जाता है. आस्थावान महादेव की कृपा पाने के लिए व्रत करते हैं. इस दिन सूर्य कर्क राशि में रहेंगे और चंद्रमा सुबह 08 बजकर 15 मिनट से वृषभ राशि में रहेंगे, इसके बाद मिथुन राशि में गोचर करेंगे.
पंचांग के अनुसार, इस दिन अभिजीत मुहूर्त दोपहर के 12 बजे से शुरू होकर 12:55 तक रहेगा और राहुकाल दोपहर के 03 बजकर 53 मिनट से शुरू होकर 05 बजकर 35 मिनट तक रहेगा. इस दिन द्वादशी Tuesday की सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक रहेगी. उसके बाद त्रयोदशी शुरू हो जाएगी.
भौम प्रदोष व्रत उस तिथि को कहा जाता है जो Tuesday को पड़ती है और यह भगवान शिव के साथ-साथ मंगल ग्रह की शांति के लिए भी अत्यंत फलदायक माना जाता है. इस दिन व्रत रखने से कर्ज, भूमि विवाद, शत्रु बाधा और रक्त से जुड़ी बीमारियों से राहत मिलती है. शिव पुराण के अनुसार, यदि किसी की कोई इच्छा पूरी नहीं हो रही है, तो उन्हें इस व्रत का पालन अवश्य करना चाहिए. इस व्रत के माध्यम से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और जीवन की तमाम समस्याओं से भी मुक्ति मिलती है.
इसी के साथ ही त्रयोदशी तिथि को Tuesday पड़ रहा है. इस दिन बजरंग बली के साधक व्रत भी रख हैं. स्कंद पुराण के अनुसार Tuesday के दिन ही हनुमानजी का जन्म हुआ था. अंजनी पुत्र को प्रसन्न करने के लिए किए गए कुछ उपाय अपनाकर भक्त उनकी कृपा का पात्र बन सकते हैं. इसके लिए सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान कर लाल रंग का वस्त्र धारण कर मंदिर या पूजा स्थल को साफ करें. एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर पूजन सामग्री रखें. चौकी पर हनुमान भगवान की प्रतिमा स्थापित करें. इसके बाद, हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ कर सिंदूर, चमेली का तेल, लाल फूल और प्रसाद चढ़ाएं.
शाम को भी हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें और हनुमान जी की आरती करें. व्रत में केवल एक बार भोजन करें और नमक का सेवन न करें. Tuesday के दिन हनुमान जी की पूजा करने से शक्ति और साहस में वृद्धि होती है. साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि आती है. मान्यता है कि नियमपूर्वक बजरंगबली की पूजा करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
–
एनएस/केआर
The post सावन का भौम प्रदोष: शिव संग हनुमान कृपा पाने का मंगलकारी योग! appeared first on indias news.
You may also like
'लव यू गोरी मैम', 40 की सौम्या ने स्टाइलिश ड्रेस पहन बिखेरा हुस्न का जलवा, तो खूबसूरती देख दीवाने हुए लोग
क्या है FWA सर्विस, जिसमें Jio बनी दुनिया की नंबर वन कंपनी, अमेरिका की टी-मोबाइल को पीछे छोड़ा
'राहुल ने पीएम पद ठुकराया, मनमोहन सिंह ने किया था ऑफर', सांसद पप्पू यादव का सनसनीखेज दावा
काजल अग्रवाल ने बताया 'सेल्फ लव' का मतलब, बताई वर्कआउट की अहमियत
पवन कल्याण स्टारर 'उस्ताद भगत सिंह' की सेट से तस्वीरें लीक, मेकर्स ने दी चेतावनी