छपरा, 30 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi ने दावा किया है कि बिहार में कांग्रेस पार्टी राजद का ज्यादा से ज्यादा नुकसान चाहती है. इसलिए उसने बिहार के चुनाव प्रचार में ‘बिहार विरोधी नेता’ को उतारा है. इस दौरान, Prime Minister मोदी ने कांग्रेस के कई नेताओं के बिहार की जनता को लेकर दिए बयानों को भी याद दिलाया.
बिहार के छपरा में जनसभा को संबोधित करते हुए Prime Minister मोदी ने कहा, “लालटेन (राजद) हो, पंजा वाले (कांग्रेस) हो या इंडी गठबंधन के साथी, ये लोग बिहार और बिहारियों का अपमान करते हैं.”
उन्होंने याद दिलाया, “कांग्रेस के पंजाब के Chief Minister (चरणजीत सिंह चन्नी) ने एक रैली में खुला ऐलान किया कि वे अपने राज्य में बिहार के लोगों को घुसने नहीं देंगे. उस समय मंच पर गांधी परिवार की एक बेटी (प्रियंका गांधी वाड्रा), जो संसद में बैठती हैं, खुश होकर ताली बजा रही थीं.”
Prime Minister ने यह भी याद दिलाया कि तेलंगाना और कर्नाटक में कांग्रेस के नेता बिहारियों को गालियां देते हैं. तमिलनाडु में डीएमके के लोग बिहार के मेहनतकश लोगों को प्रताड़ित करते हैं. लालू प्रसाद यादव की पार्टी पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “इतना सब कुछ हो रहा है, इस पर राजद को सांप सूंघ जाता है.”
छपरा की रैली में पीएम मोदी ने यह भी कहा कि इस बार चुनाव में कांग्रेस ने सारी हदें पार कर दी हैं. कांग्रेस के जिन लोगों ने बिहार की जनता को गालियां दीं, उन लोगों को पार्टी ने बिहार में चुनाव प्रचार के लिए बुला लिया है.
उन्होंने कहा, “यह सब कुछ अचानक नहीं हुआ है. यह बिहार के चुनाव में कांग्रेस की सोची-समझी साजिश के तहत हुआ है. कांग्रेस चाहती है कि राजद का ज्यादा से ज्यादा नुकसान हो. इसलिए कांग्रेस बिहार विरोधियों को बिहार में प्रचार के लिए ला रही है. यह उदाहरण है कि बिहार में राजद-कांग्रेस की लड़ाई कितनी बड़ी होती जा रही है.”
पीएम मोदी ने बिहार में पहली बार वोट करने वाले नौजवानों से कहा, “आपको अपने वोट की कीमत पहचाननी है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि आपके माता-पिता के एक वोट ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाई और बिहार को सुशासन की ओर ले गए. ये आपके पिताजी और माताजी के वोट की ताकत थी, अब बारी आपकी है. अब आपके एक वोट से सुशासन को समृद्धि में बदलने का समय है.”
उन्होंने कहा, “बिहार के नौजवानों, मैं आज आपको एक गारंटी देता हूं, ‘आपका सपना ही मेरा संकल्प है’. Narendra Modi और नीतीश आपके सपनों को पूरा करने में जुटे हैं. बिहार में सुशासन से समृद्धि की यात्रा अनवरत चलती रहे, इसके लिए भाजपा-एनडीए के इन सभी साथियों का विधानसभा जाना जरूरी है. इसलिए मैं इन सभी के लिए आपका आशीर्वाद मांगने आपके पास आया हूं.”
–
डीसीएच/
You may also like

3 नए जिले, 1 नया संभाग, 25 जिलों की सीमाएं रीसेट! MP में कौन सी तीन तहसीलें बनने वाली हैं जिला? पूरी खबर यहां पढ़ें

द टॉक्सिक एवेंजर : पीटर डिंकलेज की सुपरहीरो फिल्म 31 अक्टूबर को भारत में होगी रिलीज

MyJio ऐप पर ऐसे क्लेम करें 35,100 रुपये का Google AI Pro, डेढ़ साल तक कर पाएंगे ढेरों काम

अमेरिका के इस राज्य में H-1B वीजा पर नहीं होगी हायरिंग! गवर्नर ने यूनिवर्सिटीज को दिया निर्देश

सोने की कीमतों में तेजी का असर! जुलाई-सितंबर अवधि में मांग 16 प्रतिशत कम हुई




