New Delhi, 20 अक्टूबर . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप को India और रूस के बीच की दोस्ती चुभ रही है. तभी तो रूस और India के बीच तेल व्यापार को रोकने के लिए वह बार-बार टैरिफ की धमकी दिए जा रहे हैं. अब अमेरिकी President ने India को एक नई टैरिफ धमकी दी है.
अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप ने India को चेतावनी दी है कि अगर India ने रूस से तेल खरीदना जारी रखा तो वह India पर नई टैरिफ लगाने पर विचार कर सकते हैं.
हाल ही में ट्रंप ने दावा किया था कि India ने कहा था कि वह रूस से तेल नहीं खरीदेगा. हालांकि, India की ओर से इस दावे से साफ इनकार कर दिया गया था. India ने कहा था कि उसकी ट्रंप से कोई बात नहीं हुई.
इसे लेकर अमेरिकी मीडिया ने President से सवाल पूछा, “ऐसी खबरें हैं और आप जानते हैं, आपने हाल ही में एक फोन कॉल में भी इसका जिक्र किया था, जिसमें India ने कहा था कि वह रूसी तेल खरीदना बंद कर देगा, लेकिन India ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी.”
इस पर अमेरिकी President ट्रंप ने जवाब दिया, “अगर उन्होंने ऐसा कहा है, तो वे भारी टैरिफ चुकाते रहेंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्होंने ऐसा कहा है. नहीं, मैंने India के Prime Minister से बात की थी और उन्होंने कहा था कि वे रूसी तेल खरीदने का मामला नहीं करेंगे, तो बस.”
इस पर अमेरिकी मीडिया ने फिर से India के इनकार को लेकर सवाल किया, जिस पर ट्रंप ने कहा कि मुझे नहीं पता, लेकिन अगर वे ऐसा कहना चाहते हैं, तो वे भारी टैरिफ चुकाते रहेंगे और वे ऐसा नहीं करना चाहते.
ट्रंप के इस बयान पर भारतीय कूटनीतिक हलकों में हलचल मच गई है. रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से पश्चिमी देशों ने रूस पर कई आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं, लेकिन India ने रूस से तेल खरीदने का सिलसिला नहीं रोका. यह बात अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप को रास नहीं आ रही है. India का तर्क है कि वह अपने नागरिकों के हितों के लिए सस्ता तेल खरीद रहा है और इस पर कोई भी देश सवाल नहीं उठा सकता.
दूसरी ओर ट्रंप का यह बयान भारत-अमेरिका संबंधों की दिशा को लेकर नई बहस छेड़ रहा है. एक ओर दोनों देश रक्षा, तकनीक और व्यापार के क्षेत्र में सहयोग बढ़ा रहे हैं, वहीं इस तरह की धमकियां दोनों देशों के बीच अविश्वास का माहौल भी बना सकती हैं.
–
केके/एबीएम
You may also like
बिजनौर की गली में युवती को पकड़कर जबरन किया Kiss, CCTV फुटेज शेयर कर कांग्रेस बोली- यही है बाबा जी का कथित 'रामराज्य'
क्यों खर्च करना दीया और मोमबत्ती पर, क्रिसमस से कुछ सीखो… दिवाली के मौके पर अखिलेश के बयान से मचा बवाल! BJP ने कह डाली ये बात
हत्या का षड्यंत्र रच डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले गिरफ्तार
जमीनी विवाद को लेकर ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे पर लगाया जाम, पुलिस पर पथराव
बाबर की कब्र पर जाकर कौन करता था सजदा? CM योगी बोले- सपा ने तो राम मंदिर भक्तों पर चलाई थी गोलियां और कांग्रेस…