साबरकांठा, 18 अक्टूबर ( ). Gujarat के साबरकांठा जिले के प्रांतिज तहसील के मोयद गांव में Friday देर रात दो गुटों के बीच भारी झड़प हो गई.
इस घटना में पथराव और आगजनी की वारदातें हुईं, जिससे गांव में तनाव फैल गया. Police ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 60 से अधिक लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है और करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल, गांव में शांति बहाल है, और Police का कड़ा पहरा तैनात है.
जानकारी के अनुसार, यह झड़प भैरवनाथ मंदिर के प्रबंधन को लेकर पुरानी रंजिश के कारण शुरू हुई. रात करीब 2 बजे दोनों गुट आमने-सामने आ गए, जिसके बाद पथराव शुरू हो गया. भीड़ ने आगजनी भी की, जिसमें 10 से अधिक दोपहिया वाहनों और कुछ घरों के कांच को नुकसान पहुंचा. इस हंगामे में 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घटनास्थल पर 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा हो गई थी, जिसे नियंत्रित करने के लिए Police को तुरंत पहुंचना पड़ा.
हिम्मतनगर के Police उपाधीक्षक ए.के. पटेल ने पत्रकारों को बताया कि इस मामले में 110 से 120 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. Police ने 20 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश को झड़प का मुख्य कारण माना जा रहा है. Police ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है और आगे की जांच जारी है.
वहीं, लोगों ने मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. Police ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात किया है ताकि शांति बनी रहे. Police ने बताया कि आसपास हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति को धरातल पर उतरने से पहले रोका जा सके.
–
एसएचके/डीएससी
You may also like
दामाद ने कर रखा था नाक में दम रोज करता` था ऐसी हरकत… तंग आकर सास ने कर दिया ऐसा कांड की भूले से नहीं भूल पा रहे इलाके के लोग
कुदरत का अद्भुत करिश्मा: 3 प्राइवेट पार्ट के साथ पैदा` हुआ बच्चा, जाने कब होता है ऐसा
महिलाओं के पायल पहनने के पीछे भी छुपा है गहरा` राज़ जिसे हर कोई नहीं जनता
झारखंड में धनतेरस पर हुआ 2000 करोड रुपये का कारोबार
सिर्फ दो बूंद गर्म पानी के साथ मौत को भी` टालें और हर बीमारी को जड़ से करें खत्म