Bhopal , 18 जुलाई . छत्तीसगढ़ के पूर्व Chief Minister भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व उप Chief Minister टीएस सिंहदेव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरा ईडी से विश्वास उठ चुका है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व Chief Minister भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को Friday को ईडी ने गिरफ्तार किया. टीएस सिंहदेव ने इस गिरफ्तारी का विरोध किया है.
से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास ईडी की निष्पक्षता से उठ चुका है. ईडी के पास कुछ ऐसे अधिकार प्राप्त हैं कि वह किसी को भी हिरासत में ले सकते हैं. अनेक प्रकरणों में यह कहकर लोगों को हिरासत में लिया जाता है कि उनके पास पर्याप्त सबूत हैं. बाद में जब मामला कोर्ट के सामने आता है तो ईडी कमजोर पड़ जाती है. ईडी के पास वह साक्ष्य नहीं होते, जिनके आधार पर वो कार्रवाई का दावा करती है. इसी प्रकार की कार्रवाई भूपेश बघेल के बेटे के साथ भी हुई है.
टीएस सिंहदेव ने कहा ईडी, जिसे भी हिरासत में लेती है, बाद में वह छूट जाते हैं. सत्ता दल के लोगों पर पहले से चल रही कार्रवाई रुक जा रही है. आखिर ऐसा कब तक चलेगा. संस्थाएं केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के आखिरी दिन यह कार्रवाई करना कहीं न कहीं कांग्रेस जिन मुद्दों को उठाना चाहती थी, उसे प्रभावित करने की कोशिश है. कांग्रेस की तरफ से विधान सभा में रायगढ़ जिले के तमनार में कोयला खदान का जिस तरह आवंटन हुआ, बिना ग्राम सभा की अनुमति के आनन-फानन में एक रात में 200-300 पेड़ों को काट दिया गया, इन सभी मुद्दों को उठाने वाली थी. इसको प्रभावित करने के लिए ईडी की कार्रवाई हुई है.
आम आदमी पार्टी ने इंडिया गठबंधन से अलग होने का फैसला किया है. इसका जवाब देते हुए टीएस सिंहदेव ने कहा कि उनका तालमेल नहीं हो पा रहा था. हमने देखा कि पंजाब में विधानसभा और Lok Sabha चुनाव वह अलग लड़े. हरियाणा और दिल्ली के चुनाव में भी कांग्रेस-आप का तालमेल नहीं हो पाया. आम आदमी पार्टी देश हित के मुद्दों पर और टीम को एक साथ लेकर चलने की जब बात आती है, तो पीछे हट जाती है.
–
पीएके/जीकेटी
The post ईडी की निष्पक्षता पर विश्वास नहीं : टीएस सिंहदेव first appeared on indias news.
You may also like
प्रयागराज में रिश्वत लेते हुए दरोगा गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने सेक्सटॉर्शन रैकेट का किया पर्दाफाश, चार साइबर अपराधी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश : बैतूल में बाइक और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, देवर-भाभी की मौत
चुनार रेलवे स्टेशन यार्ड में मालगाड़ी के तीन बैगन पटरी से उतरे, दो घंटे तक जाम में फंसे रहे लोग
नौ से 19 साल तक के युवक-युवतियां की स्वास्थ्य समस्याएं दूर करेगा अब केएम अस्पताल