Patna, 28 अक्टूबर . बिहार चुनाव के बीच BJP MP राजीव प्रताप रूडी ने राजद और जन सुराज पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर को जवाब देना होगा कि उनके पास दो आईडी कार्ड कहां से आए. आखिरकार, उनके पास पहले से ही दो आईडी हैं. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के पास दो आईडी का होना अपराध है और इस पर कार्रवाई भी हो सकती है.
BJP MP ने राजद के घोषणा पत्र को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि उनके घोषणापत्र में क्या होगा. अगर वो नौकरी देने की बात कहेंगे तो उसका रेट भी फिक्स कर दें, क्योंकि अगर वो यह बता देंगे कि कौन सी नौकरी का क्या रेट होगा तो लोगों को थोड़ा भरोसा हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के समय का जंगलराज पूरे बिहार ने देखा है. यही वजह है कि पूरा बिहार आज उनके भय और जंगलराज के खिलाफ है. तेजस्वी यादव तो अपनी कोई पहचान बना नहीं पाए हैं, इसलिए यह चुनाव लालू यादव के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि छपरा में 30 अक्टूबर को Prime Minister का कार्यक्रम है. इसके साथ ही Patna और दूसरे शहरों में भी उनके कार्यक्रम हैं.
इससे पहले भाजपा के सांसद और पूर्व Union Minister राजीव प्रताप रूडी ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के प्रत्याशियों को तोड़ने के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि प्रशांत किशोर को बिहार को समझने के लिए एक चुनाव लड़ना चाहिए था. उन्होंने प्रशांत किशोर के चुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर अफसोस जताते हुए कहा कि यह चिंता की बात है.
सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने Patna में मीडिया से बातचीत में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को अच्छा दोस्त और आदमी बताते हुए कहा कि कौन किसके प्रत्याशी को तोड़ रहा है, खरीद रहा है, यह तो बाद की बात है, लेकिन मुझे सदमा लगा है कि वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार में नहीं, बल्कि दिल्ली और Mumbai में लोग कहते थे कि एक बड़ा नेता उभरकर आया है. ऐसे में वे चुनाव मैदान में नहीं हैं. बिहार को समझने के लिए कम से कम एक बार चुनाव लड़ना चाहिए था और जनता के बीच में जाना चाहिए था. जीतकर विधानसभा में जाना चाहिए था और तब टिप्पणी करनी चाहिए थी.
उन्होंने कहा कि मुझे अफसोस है कि वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. बिहार की जनता को भी अफसोस है कि इतने बड़े पार्टी का जनरल बना हो और खुद ही मैदान से बाहर निकल जाए. यह चिंता की बात है. और क्या हो रहा है, क्या नहीं हो रहा है, यह तो तब सुना जाता जब वे चुनाव लड़ते.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

खटियाˈ पर सोने के इतने चौंकाने वाले फायदे कि हमारे पूर्वज भी छोड़ नहीं पाए थे ये आदत जानिए इसके बड़े फायदे﹒

बेड में छिपाया किन्नर काˈ शव, 4 दिन से कमरे में सड़ रही थीं लाशें, लड़की बनने के लिए कराई थी चेहरे की सर्जरी!.

बिहार में किसकी बनेगी सरकार,ˈ किसको मिलेगा बहुमत, कौन होगा सीएम? सामने आया चौंकाने वाला ताजा सर्वे..!.

1 दूल्हा, 10 दुल्हन औरˈ 10 सुहागरात… रंग काला, दिल पर राज करने वाला राम, कहानी ऐसे पति की जिसने…!.

America पर टूट पड़े पुतिन,ˈ अचानक कहां दाग दी परमाणु मिसाइल! यूरोप में मचा हड़कंप!.




