Next Story
Newszop

मैं चाहता हूं रांची के बच्चे भी इंडियन कोस्ट गार्ड में शामिल होकर देश का नाम रौशन करें : संजय सेठ

Send Push

रांची, 14 जुलाई . इंडियन कोस्ट गार्ड की ओर से Monday को रांची में जागरूकता अभियान चलाया गया. एक कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों ने बच्चों के साथ संवाद किया. कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी मौजूद थे.

संजय सेठ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इंडियन कोस्ट गार्ड की ओर से एक जागरूकता अभियान चलाया गया है. इस अभियान का एकमात्र मकसद है कि झारखंड से ज्यादा से ज्यादा बच्चे इसमें शामिल हों. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद जो देश में वातावरण बना है. हर कोई भारतीय सेना में अपना भविष्य देख रहा है. अभिभावक भी चाहते हैं कि उनके बच्चे देश की सेवा करे. इंडियन कोस्ट गार्ड की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को मोटिवेट किया गया है. उन्हें बताया गया है कि कैसे इंडियन कोस्ट गार्ड में तैनात हमारे सिपाही हजारों किलोमीटर की समुद्री सीमा की रक्षा करते हैं. मैं चाहता हूं कि रांची के बच्चे आगे आएं और इंडियन कोस्ट गार्ड को ज्वाइन करें.

इंडियन कोस्ट गार्ड की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद छात्र आर्यन ने बताया कि युवाओं के लिए काफी मददगार है. आने वाले दिनों में हम अपना जीवन बदल सकते हैं.

राधिका ने बताया कि आगे हमारे लिए यह काफी मददगार होगा. इसके बारे में जानकारी नहीं थी. आज का कार्यक्रम काफी अच्छा रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ ने पोस्ट लिखा, यह रांची के लिए पहला अवसर है जब इंडियन कोस्ट गार्ड खुद चलकर युवाओं के बीच आया है और उन्हें तटरक्षक बल में सेवा देने के लिए प्रेरित कर रहा है. आज गोस्सनर कॉलेज में आयोजित इस जागरूकता सह भर्ती अभियान कार्यक्रम में शामिल हुआ. यहां के विद्यार्थियों से संवाद किया. भारतीय तटरक्षक बल सिर्फ रोजगार देने वाला बल नहीं है. यह राष्ट्र और समाज की सेवा करने का अवसर देने वाला बल है. तटरक्षक बल के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता और उत्सुकता देखकर काफी प्रसन्नता हुई. पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रति क्षेत्र के युवाओं की तरफ से कृतज्ञता प्रकट करता हूं कि उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन से रांची में यह कार्यक्रम संभव हो पाया है. इस दौरान भारतीय तटरक्षक बल के डीआईजी केएल अरुण ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को लेकर भी सकारात्मक जवाब दिए. उन्हें तटरक्षक बल की तकनीकी और कार्यप्रणाली से अवगत कराया. यह अभियान युवाओं में उत्साह भरने वाला अभियान सिद्ध होगा. इन युवाओं को तटरक्षक बल के द्वारा भेंट स्वरूप बैग व तटरक्षक बल से जुड़े किट भी प्रदान किए गए.

डीकेएम/जीकेटी

The post मैं चाहता हूं रांची के बच्चे भी इंडियन कोस्ट गार्ड में शामिल होकर देश का नाम रौशन करें : संजय सेठ first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now