New Delhi, 18 अक्टूबर . आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने Pakistan के एयरस्ट्राइक में मारे गए अफगानिस्तान के तीन युवा क्रिकेटरों के निधन पर शोक जताया है. शाह ने social media के माध्यम से अपनी संवेदना व्यक्त की.
जय शाह ने एक्स पर लिखा, “तीन युवा अफगान क्रिकेटरों, कबीर आगा, सिबगतुल्लाह और हारून, की मृत्यु पर गहरा दुःख हुआ है, जिनके सपने एक मूर्खतापूर्ण हिंसा के कारण अधूरे रह गए. ऐसी होनहार प्रतिभा का जाना न केवल अफगानिस्तान के लिए, बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के लिए एक त्रासदी है. हम अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और इस हृदयविदारक क्षति पर शोक व्यक्त करने वाले सभी लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं.”
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी social media पर Pakistan की तरफ से एयरस्ट्राइक की निंदा की है और मृत तीनों युवा क्रिकेटरों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है.
एसीबी ने एक्स पर दावा किया, “इस हमले में कई लोगों की जान चली गई, जिनमें तीन स्थानीय क्रिकेटर भी शामिल हैं, जो पक्तिका प्रांत की राजधानी शराना में एक दोस्ताना मैच खेलकर घर लौट रहे थे. एसीबी इसे अफगानिस्तान के खेल समुदाय, उसके एथलीटों और क्रिकेट परिवार के लिए एक बड़ी क्षति मानता है.”
एसीबी ने कहा कि पीड़ितों के प्रति सम्मान दर्शाते हुए उसने Pakistan में होने वाली आगामी त्रिकोणीय टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भाग नहीं लेने का फैसला किया है.
बता दें कि Pakistan, श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच त्रिकोणीय टी20 सीरीज होनी थी. अफगानिस्तान की जगह अब जिम्बाब्वे को शामिल किया गया है.
बीसीसीआई ने भी Pakistan की एयरस्ट्राइक में मारे गए अफगानिस्तान के युवा क्रिकेटरों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, बोर्ड इस दुःख की घड़ी में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी), क्रिकेट जगत और दिवंगत खिलाड़ियों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ा है और इस भयावह और अनुचित हमले की निंदा करता है.
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने Saturday को कहा, “निर्दोष लोगों, खासकर होनहार खिलाड़ियों की जान जाना बेहद दुखद और चिंता का विषय है. हम अफगानिस्तान के लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और उनके दुख और क्षति में शामिल हैं.”
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में हाल ही में हुए हवाई हमले में तीन युवा अफगान क्रिकेटरों की दुखद मौत पर बेहद दुख और स्तब्धता व्यक्त की है. क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने कहा कि हम उस हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसने परिवारों, समुदायों और क्रिकेट जगत से तीन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को छीन लिया, जिनकी एकमात्र महत्वाकांक्षा अपने पसंदीदा खेल को खेलना था.
–
पीएके
You may also like
एक दिन की प्रभारी छात्रा ने सुनी शिकायतें, कहा-यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ
केवल चिल्लाने से नहीं बनेगा हिंदू राष्ट्र, संसद में हिंदूवादियों की कम से कम हाेनी चाहिए 470 सीटें : रामभद्राचार्य
Video: खर्राटे मारकर सो रही थी महिला तभी आ गए` नागराज फन फैलाकर मजे से ऊपर बैठ गए फिर..
जब 1500 वर्ष पुरानी मूर्ति का हुआ CT Scan तो` रिपोर्ट देख कर डॉक्टर्स की आँखें भी रह गई फटी
धनतेरस पर पीतलनगरी में 600 करोड़ की धनवर्षा, जमकर हुआ कारोबार