उधमपुर, 23 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने 16 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया. इस हमले को लेकर देश भर में आक्रोश है, लोग सरकार से आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी उधमपुर के अध्यक्ष शेख तनवीर अहमद ने भी आतंकवादियों द्वारा निहत्थे और निर्दोष लोगों पर किए गए कायराना हमले की कड़े शब्दों में निंदा की.
शेख तनवीर अहमद ने बुधवार को समाचार एजेंसी से खास बातचीत करते हुए कहा कि हमें बहुत दुख हुआ जब हमने सुना कि आतंकवादियों ने पहलगाम में निहत्थे लोगों पर हमला किया. यह एक कायराना हरकत है, जिसे आतंकवादियों ने उन बेगुनाह लोगों पर अंजाम दिया. इसकी हर मुसलमान, जम्मू-कश्मीर का हर मुसलमान, उधमपुर जिले का हर मुसलमान कड़े शब्दों में निंदा करता है. ऐसी कायराना हरकत बिल्कुल नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों को निशाना बनाया गया, वह निहत्थे लोग थे, हमारे मेहमान थे, जम्मू-कश्मीर के मेहमान थे. आतंकवादियों ने जो यह हरकत की है, उसकी हर मुसलमान, चाहे वह जम्मू का हो या कश्मीर का, कड़े शब्दों में निंदा करता है. यह हरकत न केवल जम्मू-कश्मीर के माहौल को खराब करती है, बल्कि पूरी मुस्लिम बिरादरी को बदनाम करती है. किसी भी धर्म में, चाहे वह हिंदू धर्म हो, इस्लाम हो, सिख धर्म हो या ईसाई धर्म, यह नहीं लिखा है कि निहत्थे लोगों की हत्या की जाए. इन आतंकवादियों को मेरा खुदा जहन्नुम में भेजेगा, जिन्होंने इन मासूमों पर यह गंदी हरकत की है. हमारी पवित्र किताब कुरान में भी साफ लिखा है कि कभी भी मजलूम या निहत्थे पर वार नहीं करना चाहिए, न ही जुल्म करना चाहिए. इस जुल्म की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.
उन्होंने सरकार से अपील की कि इन आतंकवादियों पर कड़ा प्रहार किया जाए, ताकि इनका जम्मू-कश्मीर से पूरी तरह सफाया हो जाए. हम चाहते हैं कि हमारा जम्मू-कश्मीर खुशहाल हो. इन दोषियों को ढूंढकर सजा दी जाए, जो सजा इनके इस घिनौने काम के लिए बनती है. हम यह भी चाहते हैं कि भविष्य में जम्मू-कश्मीर में ऐसा कोई वाकया दोबारा न हो.
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने निशाना बनाते हुए 25 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इस हमले में स्थानीय निवासी समेत 20 से अधिक लोगों के घायल होने की भी खबर है.
–
पीएसके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025: रोहित शर्मा आज रचेंगे नया इतिहास! अभी तक कोई भी भारतीय हासिल नहीं कर सका है ये उपलब्धि
प्रेमी ने पकड़ा गर्लफ्रेंड का हाथ, फिर मारी गोली, कहा- उसके बिना मेरा… ♩
पहलगाम आतंकी हमले में पुणे की असावरी जगदाले ने सुनाई दर्दनाक कहानी
Sinners: Michael B. Jordan और Ryan Coogler की हॉरर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
बॉलीवुड सितारों की प्रतिक्रिया: पहलगाम में आतंकवादी हमले पर शोक और गुस्सा