नूंह, 6 मई . कांग्रेस पार्टी ने नूंह के पटेल वाटिका में मंगलवार को “संविधान बचाओ अभियान” कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
इस दौरान हुड्डा ने पहलगाम हमले में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल को ट्रोल किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने हिमांशी नरवाल को देशभक्त बताया.
मीडिया से बात करते हुए हिमांशी नरवाल ने सभी मुस्लिमों और कश्मीरियों से नफरत नहीं करने की सलाह दी थी. उन्होंने शांति और न्याय की मांग की थी. उनके इस बयान के बाद इंटरनेट पर कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आए, जबकि कई यूजर्स उनके पक्ष में दिखे.
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, “पहलगाम हमले में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी देशभक्त हैं. वह समझती हैं कि देश के हित में क्या सही है. देश के हित में यही है कि किसी से हम नफरत नहीं करें, सिर्फ प्यार करें.”
भारत सरकार की तरफ सिंधु जल संधि रद्द करने के सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, “पाकिस्तान के साथ भारत का समझौता था. पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करता है, उनका डिफेंस मिनिस्टर भी मानता है.”
पंजाब की ‘आप’ सरकार की तरफ से हरियाणा का पानी रोकने के सवाल पर उन्होंने कहा, “पंजाब की ‘आप’ पार्टी केवल राजनीतिक ड्रामा कर रही है. चुनाव नजदीक है, लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. हम अपने शेयर से ज्यादा पानी नहीं ले रहे हैं. हरियाणा अपने हक का पानी लेकर रहेगा. पंजाब 9 प्रतिशत पहले ही अधिक पानी इस्तेमाल कर चुका है, वह पिछले 10 साल के रिकॉर्ड में 22 प्रतिशत अधिक पानी ले चुका है. हम किसी का हिस्सा नहीं ले रहे. हम अपने हक के हकदार हैं. यह संघीय ढांचा है. संविधान में चुनी हुई सरकार एक-दूसरे के अधिकार पर डाका नहीं डाले.”
केंद्रीय कैबिनेट से जातीय जनगणना को मंजूरी दिए जाने पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, “कांग्रेस के सामने भाजपा सरकार को झुकना पड़ा. प्रजातंत्र में जनभावना सबसे बड़ी है. जन भावना है देश की जातिगत जनगणना हो ताकि सबको अधिकार मिले.”
–
एससीएच/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
बुढ़ापे में भी जवानी ला देगा यह पौधा ! सिर्फ 7 दिन कर लें सेवन, नस-नस में दौड़ने लगेगी घोड़े सी ताकत ˠ
मप्रः उच्च शिक्षा विभाग एवं आनंद विभाग के मध्य हुआ एमओयू
मानेसर भूमि घोटाले में ट्रायल पर रोक हटाने की सुनवाई 27 जनवरी को
हमारे ग्रंथों के अनुसार ये 5 काम करने से हमारी आयु कम होती हैˎ “ ˛
सुप्रीम कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला: बुजुर्गों की संपत्ति की सुरक्षा के लिए नए नियम