Next Story
Newszop

कच्छ का धोरडो बना सोलर विलेज, 20 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे लोकार्पण

Send Push

गांधीनगर, 19 सितंबर . संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्लूटीओ) की ओर से ‘बेस्ट टूरिज्म विलेज’ के रूप में प्रतिष्ठित कच्छ के धोरडो गांव का 100 प्रतिशत सोलराइजेशन किया गया है. 20 सितंबर को भावनगर में आयोजित ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम के अंतर्गत Prime Minister Narendra Modi इसका लोकार्पण करेंगे.

उल्लेखनीय है कि मेहसाणा के मोढेरा, खेडा के सुखी और बनासकांठा के मसाली गांव के बाद धोरडो राज्य का चौथा सोलर विलेज बना है.

Prime Minister सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत धोरडो गांव में 100 प्रतिशत आवासीय विद्युत कनेक्शनों का सोलराइजेशन किया गया है. इसके चलते सोलर रूफटॉप की राज्य की क्षमता में वृद्धि होने के साथ धोरडो के आवासीय घर अपनी खुद की बिजली पैदा करने में सक्षम बनेंगे. इस परियोजना के माध्यम से धोरडो के 81 आवासीय घरों के लिए 177 किलोवाट की सोलर रूफटॉप कैपेसिटी मिलेगी.

Gujarat Government के अनुसार, इस प्रोजेक्ट के कारण गांव के हर बिजली उपभोक्ता को वार्षिक 16,064 रुपए का आर्थिक लाभ होने का अनुमान है. इस परियोजना से वार्षिक 2 लाख 95 हजार यूनिट बिजली उत्पादन की संभावना है. इस परियोजना के कारण ग्रामीणों के बिजली बिल में बचत होने के साथ अतिरिक्त उत्पादित बिजली से भी आय होगी. हर साल बिजली बिल में बचत और अतिरिक्त बिजली की बिक्री से 13 लाख रुपए से अधिक का लाभ होने की संभावना है.

इस संबंध में धोरडो गांव के सरपंच मियां हुसैन ने कहा, “यह (धोरडो) सुदूरवर्ती गांव है. Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister भूपेंद्र पटेल के प्रयासों से इस गांव में पहले से ही काफी विकास हुआ है. अब पूरे गांव के घरों में सोलर रूफटॉप लगने से लोगों का बिल बिल्कुल कम हो जाएगा और इससे गांव के लोगों को बहुत लाभ होगा. Government की सब्सिडी और बैंक ऋण से गांव के लोगों का बिजली खर्च बिल्कुल नहीं के बराबर हो गया है. इस काम से गांव के लोगों में बहुत ही खुशी का भाव है.”

डीसीएच/

Loving Newspoint? Download the app now