New Delhi, 20 सितंबर . दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की जीत के बाद राष्ट्रीय संगठन महामंत्री आशीष चौहान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चुनावों ने स्पष्ट रूप से दिखा दिया है कि देशभर के परिसरों में भारतीय युवा India विरोधी नहीं हैं.
महामंत्री आशीष चौहान ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, “दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों ने स्पष्ट रूप से दिखा दिया है कि देशभर के परिसरों में युवा India विरोधी नहीं हैं. वे राष्ट्र को तोड़ने वाली ताकतों का समर्थन नहीं करते हैं और न ही वे किसी भी रूप में हिंसा को उचित ठहराते हैं. India के युवा पूरी तरह से लोकतांत्रिक हैं और रचनात्मक सक्रियता में विश्वास रखते हैं. आने वाले समय में ये युवा ‘विकसित भारत’ के लिए और बेहतर करेंगे.”
उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी और जेएनयू की तरह तमिलनाडु के विद्यालयों में भी छात्रसंघ चुनाव की मांग की. आशीष चौहान ने कहा, “तमिलनाडु Government से आग्रह है कि वह India की डेमोक्रेटिक कल्चर के बारे में सोचें.”
गौरतलब है कि डूसू चुनाव में एबीवीपी ने परचम लहराते हुए 4 में से 3 पदों पर जीत हासिल की. इस चुनाव में एबीवीपी के आर्यन मान ने अध्यक्ष पद जीता, कुणाल चौधरी ने सचिव पद जीता और दीपिका झा संयुक्त सचिव चुनी गईं.
डूसू चुनाव में जीत के बाद आर्यन मान Saturday को अपने गृहनगर बहादुरगढ़ पहुंचे. आर्यन ने कुलदेवता बाबा हरिदास मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद लिया. उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार की शुरुआत भी कुलदेवता के आशीर्वाद से की थी. इसके बाद उन्होंने अपने गांव के मंदिर में भी शीश झुकाकर आशीर्वाद प्राप्त किया.
आर्यन ने अपनी जीत को अपने गांव, देहात और सभी छात्रों को समर्पित किया. उन्होंने कहा, “मैं हर खाप और उन सभी स्थानों पर धन्यवाद देने जाऊंगा, जिन्होंने मेरा साथ दिया.”
उन्होंने अपने माता-पिता, भाई-बहनों और Haryana के हर वर्ग व समाज के सहयोग को अपनी जीत का आधार बताया.
–
डीसीएच/
You may also like
15 साल की लड़की के` पेट से निकला 2Kg का बालों का गुच्छा, 6 साल से खा रही थी अपने हेयर
अगर खाना खाने के बाद` भी शरीर कमजोर लग रहा है तो सावधान! आपके पेट में पल रहे है खतरनाक कीड़े
दहेज लेने से दूल्हे ने` कर दिया माना, लेकिन नहीं माने ससुरालवाले और दिया इतना महंगा तोहफा
रब ने बना दी जोड़ी…` आगे पति तो पीछे पत्नी, स्कूटी में बैठ करते कांड, एक दिन कर दी सारी हदें पार, फिर तो…
ऐसा डॉक्टर, जिसने 6 करोड़` की रकम के लिए काट दिया अपना ही ये खास अंग! अब पड़ गए लेने के देने