मुंबई, 27 जून . टीवी शो ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ में एक्टर मुकेश त्रिपाठी दमदार भूमिका में हैं. शो में ‘शक्ति सिंह’ की भूमिका निभा रहे मुकेश ने को-एक्टर रोनित रॉय की तारीफ की और उन्हें बेहतरीन कलाकार बताया.
मुकेश ने रोनित के साथ काम करने के अनुभव को शेयर करते हुए बताया कि उनके साथ सेट पर काम करना बेहद मजेदार है.
मुकेश ने कहा, “मेरे अब तक के सारे सीन रोनित रॉय सर के साथ ही रहे हैं. वह न केवल मजेदार हैं, बल्कि एक प्रेरणा भी हैं.”
उन्होंने बताया कि रोनित सेट पर हल्का-फुल्का माहौल बनाए रखने के लिए मजाक करते हैं, जिससे एक्टर्स को सेट पर बिना किसी तनाव के अपनी कला दिखाने में मदद मिले. मुकेश ने रोनित को टीवी और सिनेमा का ‘लीजेंड’ बताते हुए कहा कि उनके साथ काम करना सौभाग्य की बात है. उन्होंने शो की टीम और अन्य एक्टर्स की तारीफ करते हुए कहा कि वह उनके साथ भी काम करने को लेकर उत्साहित हैं.
मुकेश ने अपने काम के प्रति नजरिए को शेयर करते हुए कहा कि वह हर प्रोजेक्ट को सीखने के अवसर के रूप में देखते हैं. उन्होंने बताया, “मैं खुद का आलोचक हूं और अपनी गलतियों से सीखता हूं. मेरा मानना है कि प्रैक्टिस से परफेक्शन आता है, मैं तारीफों पर ज्यादा ध्यान नहीं देता, बल्कि मेहनत से आगे बढ़ता हूं.”
उन्होंने बताया, “मैं मंजिल की ओर अकेले ही चला था, लेकिन लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया.”
शो के एक्टर उर्वा सावलिया ने भी सेट के अनुभव को शेयर किया. उन्होंने बताया, “सेट पर हर दिन एक नया रोमांच रहता है. रोनित रॉय सर मेरे लिए एक पावरहाउस की तरह हैं. उनसे, अनुजा मैम और पद्मिनी मैम से बहुत कुछ सीखने को मिलता है. वे सेट को घर जैसा बना देते हैं.”
मुकेश त्रिपाठी इससे पहले ‘माय नेम इज खान’, ‘द अटैक ऑफ 26/11’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज ‘द फाइनल कॉल’ में काम कर चुके हैं. ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ में उनके किरदार को दर्शक पसंद कर रहे हैं.
–
एमटी/एबीएम
You may also like
Jokes: साली बाथरूम से नहाकर निकली तो उसका जीजा उसे देख रहा था। साली (रोमांटिक मुड में)- इरादा क्या है? जीजा जी... पढ़ें आगे..
राजस्थान में शिक्षा सुधार की नई पहल! अब हर महीने 4 रातें गांवों में बिताएंगे शिक्षा अधिकारी, जानिए इसका उद्देश्य और असर
गुड़ खाने से बदल सकती है आपकी ज़िंदगी! इन 10 कारणों से आज ही शुरू करें
सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' के लिए बनाया था 'चन्ना मेरेया' गाना: प्रीतम चक्रवर्ती
दिल्ली की ये 5 जगहें नाइटआउट के लिए हैं फेमस, सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लोˈ