Mumbai , 19 अक्टूबर . Bollywood Actress परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा पैरेंट्स बन गए हैं. उन्होंने Sunday को अपने बेटे का स्वागत किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया और लिखा, “वह आ गया. हमारा नन्हा सितारा आ चुका है और पुरानी जिंदगी अब बस एक धुंधला सपना है. बाहें भरी हैं, दिल खुशी से भरा है. पहले हम एक-दूसरे के थे, अब हमारा सब कुछ है. प्यार और आभार, परिणीति और राघव.”
इस पोस्ट पर फैंस उन्हें बधाई देते दिखाई दे रहे हैं. Bollywood सेलेब्स भी उन्हें बधाई देते हुए दिखे. इस पोस्ट पर अनन्या पांडे और कृति सेनन जैसे स्टार्स ने बधाई दी.
इससे पहले खबर आई थी कि राघव चड्ढा परिणीति के साथ दिल्ली के अस्पताल पहुंच चुके हैं. एक सूत्र ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “हां, परिणीति चोपड़ा को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राघव इस खास समय अपनी पत्नी के साथ हैं.”
परिणीति और राघव दोनों का परिवार भी अस्पताल में मौजूद है. पूरा परिवार दीपावली के मौके पर नन्हे मेहमान के आने का जश्न मना रहा है.
बता दें कि इसी साल अगस्त में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर यह खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी कि वे जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं.
इसमें उन्होंने लिखा था कि वे जल्द ही दो से तीन होने वाले हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें पति-पत्नी पार्क में टहलते दिखाई दे रहे थे.
बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 2023 में उदयपुर में शादी की थी. लीला पैलेस में हुई उनकी शादी में कुछ करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल हुए थे. इस शादी में दिल्ली के पूर्व Chief Minister अरविंद केजरीवाल और पंजाब के Chief Minister भगवंत मान सहित कई Political हस्तियां भी शामिल हुई थीं.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं काटते सांप? विज्ञान ने खोज` निकाला अनोखा राज कारण जान आप भी कहेंगे 'अद्भुत
दिवाली पर बंदे ने पहले कई ऐप्स से मंगवाई मिठाईयां, फिर डिलीवरी बॉय आया तो किया ऐसा काम कि दिल जीत लिया!
कोलेस्ट्रॉल होगा हाई, दिल की सेहत भी होगी खराब,आलिया भट्ट के न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया ज्यादा घी खाने का नुकसान
देशभर में उल्लास के साथ मनाया जा रहा दिवाली का पर्व, PM मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू और राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं
जिस ट्रक ड्राइवर के नाम से कांपती थी रूह, कॉन्डम` के जखीरे ने खोले थे जिसके गुनाहों के राज! अब मिली उसकी लाश