नई दिल्ली, 13 मई . नई दिल्ली में मेघालय के गारो हिल्स, खासी हिल्स और जैंतिया हिल्स क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के सदस्यों को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, “हमारे देश का उत्तर पूर्वी हिस्सा हमारा रत्न है. 90 के दशक में यानी लगभग तीन दशक पहले, केंद्र सरकार की एक नीति थी और वह नीति थी ‘लुक ईस्ट’.”
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस नीति को एक नया आयाम दिया, ‘लुक ईस्ट’ से ‘एक्ट ईस्ट’, और यह कार्रवाई बहुत प्रभावी ढंग से हुई है. मेघालय, मैं आपको बता दूं, पर्यटकों के लिए स्वर्ग है. प्रकृति का अनमोल उपहार.”
‘लुक ईस्ट, एक्ट ईस्ट’ नीति के तहत हुई प्रगति पर प्रकाश डालते हुए उपराष्ट्रपति ने बल देकर कहा कि मेघालय में पर्यटन, खनन, आईटी और सेवा के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने राज्य के आर्थिक विकास और महिला सशक्तीकरण में उपलब्धियों की सराहना की और इसका श्रेय केंद्र और राज्य स्तर के दूरदर्शी नेतृत्व को दिया.
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने मंगलवार को कहा कि किसी व्यक्ति की जेब को मुफ्त उपहारों या दान से सशक्त करना सच्चा सशक्तीकरण नहीं है. सच्चा सशक्तीकरण वह है, जब आप किसी व्यक्ति का हाथ थामकर उसे स्वयं सशक्त बनाने में मदद करते हैं. इससे खुशी मिलती है, संतुष्टि मिलती है, आपको आंतरिक शक्ति मिलती है और यह आपको आपके परिवार पर गर्व कराता है.
उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले एक दशक में हुए शासन सुधारों और विकास की प्रशंसा करते हुए कहा, “यह दूरदर्शी नेतृत्व ही है, जो अधिकारियों को सही दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करता है. सौभाग्य से हमारे देश में पिछले एक दशक से यह हो रहा है और आपके राज्य में भी हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में, देश ने पिछले एक दशक में अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी और महिला विकास, महिला सशक्तीकरण में ऐसी उपलब्धि हासिल की है, जो दुनिया के लिए ईर्ष्या का विषय है. हमारी जनजाति संस्कृति शानदार है, हमारी जनजाति संस्कृति हमारी संपदा है.”
राज्य की आर्थिक प्रगति की सराहना करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा, “किसी राज्य की अर्थव्यवस्था का निर्धारण सकल राज्य घरेलू उत्पाद यानी जीएसडीपी से निर्धारित होता है. इसके लिए मेघालय राज्य ने 13 प्रतिशत की वृद्धि देखी है. साल दर साल 13 प्रतिशत की वृद्धि बहुत प्रशंसनीय है. राज्य की अर्थव्यवस्था को बेहतर करने के लिए उनकी गहरी प्रतिबद्धता के लिए मुख्यमंत्री को बधाई. अभी, यह अनुमानित है कि यह 66,000 करोड़ रुपए से अधिक है. मेघालय दिल से एक बड़ा राज्य है, लेकिन भौगोलिक रूप से उतना बड़ा नहीं है. लेकिन, आपकी अर्थव्यवस्था का आकार अच्छा है. आपने एक बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया है और आपका लक्ष्य है कि राज्य 2028 तक 10 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है.”
–
एसके/एबीएम
You may also like
आज का मेष राशि का राशिफल 14 मई 2025 : अनावश्यक खर्च से बचें, आर्थिक स्थिति पड़ सकती है कमजोर
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
अगले 72 घंटो में शनिदेव के चरण पड़ रहे हैं 4 राशियों के द्वार, खत्म हो जाएँगी सभी नकारात्मक शक्तियाँ
सारांश गोइला ने 'द रॉयल्स' में अपने अभिनय की शुरुआत की
धड़कन: 25 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर लौटेगी एक क्लासिक फिल्म