पटना, 21 अगस्त . बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल(राजद) नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान जनता से भरपूर समर्थन मिल रहा है और जनता आगामी विधानसभा चुनाव में परिवर्तन करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता खटारा सरकार से मुक्ति चाहती है.
पटना में राबड़ी आवास से बाहर निकलते वक्त मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता जागरूक है और अपने मताधिकार को समझती है. इस यात्रा को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है.
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और चुनाव आयोग की मिलीभगत से वोटर लिस्ट में हेरफेर और वोट चोरी की जा रही है, जिसका पर्दाफाश हो चुका है.
उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में मौजूदा सरकार को करारा जवाब देगी.
Chief Minister नीतीश कुमार की मुस्लिम समुदाय से मुलाकात पर उन्होंने कटाक्ष किया. कहा कि नीतीश कुमार कुछ भी करें, बिहार की जनता अब एनडीए की हकीकत समझ चुकी है. उन्होंने बिहार में गरीबी, भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति, पलायन, और औद्योगिक विकास की कमी जैसे मुद्दों को उठाया.
एनडीए सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य में कोई कारखाना, शुगर मिल या जूट मिल शुरू नहीं हुआ है, जिससे जनता हताश और परेशान है. शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर भी तेजस्वी ने गंभीर सवाल उठाए.
उन्होंने दावा किया कि लोगों की सुनवाई नहीं हो रही और बिहार की जनता अब इस खटारा सरकार से मुक्ति चाहती है.
तेजस्वी के अनुसार, इस साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता परिवर्तन लाएगी और एक नए बिहार का निर्माण करेगी.
केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित नए बिल पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस बिल के जरिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) जैसे कानूनों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को टॉर्चर कर रही है.
उन्होंने कहा कि देश को बनाने का काम करना चाहिए, लेकिन ये लोग बिगाड़ रहे हैं.
–
डीकेएम/केआर
You may also like
6G Technology : भारत में शुरू हुई तैयारी, मिलेंगे ऐसे फायदे जो आपने सोचे भी नहीं
Rajasthan: जोगाराम पटेल का बड़ा बयान, कहा-गहलोत अब अपनी पार्टी में हाशिए पर जाने के कारण सुर्खियां...
AAI Recruitment 2025: जूनियर एग्जीक्यूटिव के 976 पदों पर निकली वैकेंसी, यहां देखें डिटेल्स
शादी के मंडप में नई नवेली दुल्हन के सिर से अचानकˈˈ से गिर गई विग आगे जो हुआ जान कर यकीन नहीं कर पाएंगे
Fact Check: 30 सितंबर तक केवाईसी नहीं कराने पर जनधन खाते क्या हो जाएंगे बंद? जानें यहाँ