कोरापुट, 22 अप्रैल . ओडिशा के कोरापुट जिले को सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समग्र विकास के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया. मातृ वंदना योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम स्वनिधि, पीएम आवास, जन आरोग्य जैसी 11 सरकारी योजनाओं का लाभ जिले के शत-प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए यह पुरस्कार दिया गया. इन योजनाओं के मूल्यांकन के आधार पर कोरापुट ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है.
जयपुर के उप-कलेक्टर ए. सस्या रेड्डी ने बताया कि सिविल सर्विसेज डे पर प्रधानमंत्री की ओर से कोरापुट को समग्र विकास के लिए यह सम्मान मिला. उन्होंने इसे जिले के लिए गर्व का क्षण बताया. रेड्डी ने कहा कि मातृ वंदना, इंद्रधनुष, पीएम विश्वकर्मा, पीएम स्वनिधि और जन आरोग्य जैसी योजनाओं में कोरापुट ने शानदार प्रदर्शन किया. विशेष रूप से मातृ वंदना और इंद्रधनुष योजना में जिले का काम उल्लेखनीय रहा. उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार प्रेरणा देता है और भविष्य में भी ऐसी मेहनत जारी रखने का संकल्प लेने को प्रेरित करता है. रेड्डी ने इसे रिमोट क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताया.
पुरस्कार के प्रभाव को दर्शाते हुए स्थानीय लाभार्थियों ने भी खुशी जताई. डी. प्रकाश राव ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत मिले नए घर ने उनकी जिंदगी बदल दी. उनके 10 सदस्यों वाले परिवार को पहले पुराने घर में बारिश के रिसाव की समस्या थी. अब नए घर से उनकी मुश्किलें कम हुई हैं. उन्होंने सरकार का तहे दिल से आभार जताया.
इसी तरह, गंगाधर हियाल ने पीएम स्वनिधि योजना की तारीफ की. उन्होंने बताया कि इस योजना से मिली आर्थिक सहायता ने उनके व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. पहले 10 हजार, फिर 20 हजार, 30 हजार और अब 50 हजार रुपये की मदद से उनका व्यवसाय पहले से कहीं बेहतर हो गया. हियाल ने कहा कि इस योजना ने उनकी जिंदगी में उन्नति लाई, जिसके लिए वे सरकार के आभारी हैं.
कोरापुट का यह पुरस्कार जिले की मेहनत और सरकारी योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन का प्रतीक है, जो अन्य क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणा बन सकता है.
–
पीएसएम/
The post first appeared on .
You may also like
धर्म पूछकर गोली मारी, पहलगाम हमले ने देश को हिलाया!
सैमसंग यूजर्स के लिए बड़ी राहत! सितंबर तक फ्री में बदली जाएगी स्क्रीन, कंपनी इन स्मार्टफोन्स पर दे रही ये ऑफर
IPL 2025: जारी आईपीएल में खस्ता हालत में दिख रही CSK को लेकर सुरेश रैना ने दिया चौंकाने वाला बयान कहा- उनमें…
यूपी : पीएम मोदी के कानपुर दौरे की विशेष तैयारी, व्यापारियों को अक्षत बांटकर किया जा रहा आमंत्रित
हिमाचल प्रदेश : कांगड़ा में नशे के खिलाफ रैली, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने दिखाई हरी झंडी