वलसाड, 5 नवंबर . डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए Gujarat के वलसाड जिले में ड्रग्स बनाने वाली एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. यह फैक्ट्री अल्प्राजोलम नामक मनोवैज्ञानिक रूप से प्रभावी ड्रग बना रही थी. इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन व्हाइट कौल्ड्रॉन’ नाम दिया गया था.
डीआरआई ने फैक्ट्री से करीब 22 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की है और इस रैकेट से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें फाइनेंसर, निर्माता और ड्रग्स का प्राप्तकर्ता शामिल हैं.
खुफिया सूचना के आधार पर डीआरआई अधिकारियों ने Gujarat स्टेट हाईवे के पास स्थित एक सुनसान इलाके में निगरानी शुरू की थी. कई दिनों की गुप्त निगरानी के बाद, 4 नवंबर को टीम ने त्वरित छापेमारी की. जांच के दौरान एक पूरी तरह से सुसज्जित अवैध ड्रग्स फैक्ट्री का खुलासा हुआ.
तलाशी के दौरान 9.55 किलोग्राम अल्प्राजोलम (तैयार रूप में), 104.15 किलोग्राम अल्प्राजोलम (अर्ध-तैयार रूप में), 431 किलोग्राम कच्चा माल जिसमें पी-नाइट्रोक्लोरोबेंजीन, फॉस्फोरस पेंटासल्फाइड, एथिल एसीटेट और हाइड्रोक्लोरिक एसिड जैसे प्रमुख रसायन शामिल हैं. इसके अलावा, पूर्ण औद्योगिक स्तर की प्रसंस्करण इकाई जिसमें रिएक्टर, सेंट्रीफ्यूज, औद्योगिक रेफ्रिजरेशन यूनिट और हीटिंग मेंटल भी बरामद किया गया.
डीआरआई ने छापेमारी में दो मुख्य आरोपी निर्माता और फाइनेंसर को गिरफ्तार किया है. इनके साथ उत्पादन में मदद कर रहा एक कर्मचारी और तेलंगाना से आया ड्रग्स का रिसीवर भी पकड़ा गया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि तैयार अल्प्राजोलम को तेलंगाना भेजा जाना था, जहां इसे कथित रूप से ताड़ी में मिलाकर उपयोग किया जाना था.
गौरतलब है कि अगस्त में भी डीआरआई ने आंध्र प्रदेश के अच्युतपुरम (अनकापल्ली जिला) में एक ऐसी ही फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था, जहां से 119.4 किलोग्राम अल्प्राज़ोलम जब्त किया गया था. वह खेप भी तेलंगाना भेजी जानी थी.
डीआरआई ने बताया कि साल 2025 में अब तक चार अवैध ड्रग्स निर्माण इकाइयों का पर्दाफाश किया जा चुका है. ये सभी खुफिया सूचना और तकनीकी निगरानी पर आधारित सटीक ऑपरेशनों का हिस्सा हैं. विभाग ने कहा कि यह कार्रवाई India Government के नशा मुक्त India अभियान को सशक्त बनाते हुए नागरिकों को मादक पदार्थों और मनोवैज्ञानिक दवाओं की बुराई से बचाने की दिशा में एक अहम कदम है.
डीआरआई ने आगे कहा कि हमारा संकल्प है कि India को मादक पदार्थों से मुक्त किया जाए और ऐसे हर नेटवर्क को ध्वस्त किया जाए जो समाज को नशे की लत में धकेलने का प्रयास कर रहा है.
–
पीएसके
You may also like

Siwan Seat Live Updates: सिवान में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और 6 बार के MLA रहे अवध बिहारी चौधरी के बीच सियासी जंग

Health Tips- राजमा या छोले किसमें होता हैं प्रोटीन ज्यादा, आइए जानें

बिहार चुनाव: पहले चरण की वोटिंग शुरू, पीएम मोदी बोले- 'पहले मतदान, फिर जलपान'

Health Tips- खाने के साथ प्रतिदिन हरी मिर्च खाने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ, जानिए इनके बारे में

Investment Plan- इन्वेस्टमेंट स्कीम्स जो बिना रिस्क आपके पैसों को करती है दोगुना,जानिए इनके बारे में




