New Delhi, 14 अक्टूबर . India ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया. वेस्टइंडीज की टीम पिछले 27 टेस्ट मुकाबलों में India को शिकस्त नहीं दे सकी है.
वेस्टइंडीज ने मई 2022 में India के खिलाफ किंग्स्टन में खेले गए मुकाबले को 155 रन से अपने नाम किया था. इसके बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को करारा जवाब देते हुए उसी साल लगातार दो मुकाबले जीते.
India और वेस्टइंडीज के बीच नवंबर 2002 से जून 2006 के बीच खेले गए लगातार चार मैच ड्रॉ रहे. हालांकि, इसी साल टीम इंडिया ने किंग्सटन के मैदान पर मेजबान टीम के विरुद्ध 49 रन से जीत दर्ज की.
India और वेस्टइंडीज की टीमें साल 2011 में कुल 6 टेस्ट खेलीं, जिसमें 3 मैच जीते, जबकि इतने ही मुकाबले ड्रॉ रहे.
साल 2013 में दोनों देश कुल दो मैच खेले. India ने इस दौरान पारी के अंतर से दोनों ही मुकाबले अपने नाम किए. साल 2016 में भारत-वेस्टइंडीज की टीमें कुल 4 टेस्ट खेलीं, जिसमें 2 टेस्ट जीते, जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे.
साल 2018 से 2019 के बीच टीम इंडिया ने सभी चार मुकाबले अपने नाम किए. साल 2023 में India ने एक मैच पारी के अंतर से जीता, जबकि एक ड्रॉ रहा. टीम इंडिया ने साल 2025 में वेस्टइंडीज को दोनों ही मुकाबलों में शिकस्त देकर सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया.
दोनों देशों ने साल 1948 से अब तक टेस्ट इतिहास में कुल 102 मैच खेले हैं, जिसमें वेस्टइंडीज ने 30 मुकाबले जीते. भारतीय टीम इस दौरान 25 टेस्ट अपने नाम कर सकी है. वहीं, 47 टेस्ट ड्रॉ रहे.
भारत-वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच की बात करें, तो टीम इंडिया ने पहली पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित की. इसके जवाब में वेस्टइंडीज पहली पारी में सिर्फ 248 रन पर सिमट गई.
यहां से India ने पहली पारी के आधार पर 270 रन की बढ़त हासिल की. वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 390 रन बनाकर मेजबान टीम को जीत के लिए 121 रन का लक्ष्य दिया, जिसे India ने 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया.
–
आरएसजी/एएस
You may also like
योगी सरकार की बड़ी सौगात, त्योहारों पर चलेंगी अतिरिक्त बसें, चालकों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
IPS केस में पूछताछ, फंसने का डर… ASI संदीप लाठर के सुसाइड की वजह क्या?
दीवाली में ये 7 गलतियां न करें वरना लक्ष्मी मां नाराज हो जाएंगी! शुभ फल के लिए बचें इनसे
कन्नौज में गुलाब की खुशबू से महक रही किसानों की जिंदगी, सरकार की मदद से बढ़ी आमदनी
गोदाम से दो कुन्तल 37 किलोग्राम अवैध पटाखों के साथ एक गिरफ्तार