New Delhi, 16 अगस्त . दिल्ली के मोती नगर इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक थार गाड़ी ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक की पहचान बेचू लाल (40 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि थार चालक ने तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मारी और इसके बाद गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही मोती नगर थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और थार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी चालक की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
मृतक बेचू लाल के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें. मामले की गहन जांच जारी है.
इस एक्सीडेंट से स्थानीय लोग दहशत में हैं, और उन्होंने इलाके में तेज रफ्तार वाहनों और लापरवाही भरी ड्राइविंग पर चिंता जताई है.
इससे पहले दिल्ली में ही 10 अगस्त को थार से एक और एक्सीडेंट हुआ था. दरअसल, तेज रफ्तार गाड़ी ने दो लोगों को टक्कर मारी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. यह दुर्घटना राष्ट्रपति भवन से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर तालकटोरा स्टेडियम के सामने हुई थी.
जानकारी के अनुसार, सफेद रंग की थार गाड़ी में सिर्फ ड्राइवर सवार था. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का बताया जा रहा था. मदर टेरेसा क्रिसेंट मार्ग पर 11 मूर्ति के पास थार ने दो लोगों को कुचल दिया था. जो तस्वीर सामने आई, उसे देखकर हादसे की भयावता और थार की गति का अंदाजा लगाया जा सकता है. थार गाड़ी का आगे का एक पहिया टूट चुका था.
–
एससीएच/एएस
You may also like
रेलवे सेक्टर की पीएसयू कंपनी समेत 4 स्टॉक में आ सकती है 67% की रैली, ब्रोकरेज ने कहा कंपनियों के फंडामेंटल स्ट्रॉन्ग
Dry Ginger Powder Benefits : क्या आप जानते हैं? सोंठ वाटर बारिश के मौसम में क्यों है घुटनों के दर्द की सबसे बड़ी दवा!
घर में घुस जाए सांप तो घबराएं नहीं रसोई मेंˈ रखी इस 1 चीज का करें छिड़काव तुरंत भाग जाएगा सांप
Asia Cup 2025: भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, जसप्रीत बुमराह सिलेक्शन के लिए उपलब्ध – रिपोर्ट
कंपनी की गलती से कर्मचारी को मिली करोड़ों की सैलरी, फिर हुआ ये