खंडवा, 8 नवंबर . Madhya Pradesh के खंडवा में बच्चियों की गुमशुदगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे ही मामलों के चलते ही Police मुख्यालय के द्वारा प्रदेश भर में ऑपरेशन मुस्कान शुरू किया गया है.
Police की ओर से यह ऑपरेशन 30 नवंबर तक चलाया जाएगा, जिसमें दो बातों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, एक तो जो लड़कियां घरों से गुमशुदा हैं, उन्हें तलाश कर घर तक पहुंचाया जाए.
इसके साथ ही Police की ओर से बनाए गए अलग-अलग बालिकाओं के ग्रुप जिनमें स्कूली बालिकाएं, कॉलेज जाने वाली बालिकाएं और आदिवासी हॉस्टल में पढ़ने वाली बालिकाएं शामिल हैं, उन तक Police पहुंचे और उन्हें बताए कि ऐसे मामलों में किस तरह की सावधानी रखी जाए, जिससे वे किसी भी तरह से ऐसे ट्रैप में आने से बच जाएं.
Police की ओर से स्कूल, कॉलेज और समाज के प्रमुख लोगों के जरिए भी ऐसी सभी बालिकाओं तक पहुंचकर उन्हें जागरूक करें, जिससे समाज में फैल रही ऐसी विकृतियों में कमी आए. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर इंटरनेट मीडिया तक की मदद Police लेगी.
खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिले में लड़कियों की गुमशुदगी की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है. उसी को रोकने के लिए Police की तरफ से यह अभियान शुरू किया गया है. इसमें दो तरह की टीम का गठन किया गया है. पहली जो लड़कियों को खोजने के लिए काम कर रही है, वहीं दूसरी जागरूक करने के लिए काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है कि जिले में अधिक से अधिक लड़कियों को जागरूक किया जाए और अगर किसी की कोई परेशानी है तो उसे भी दूर किया जाएगा. लोगों को विश्वास दिलाना है कि Police उनकी सहायता करने के लिए 24×7 उनके साथ खड़ी है और वे बिना किसी हिचकिचाहट के Police से सहायता मांग सकते हैं.
खंडवा एसपी ने कहा कि अगर कोई Police को कोई सूचना भी देता है तो Police जल्द से जल्द उस पर कार्रवाई करेगी और अपराधियों पर कार्रवाई होगी.
–
एसएके/डीकेपी
You may also like

शाहरुख खान ने बचाया था चेतेश्वर पुजारा का करियर? पूर्व भारतीय क्रिकेटर की पत्नी का बड़ा खुलासा

Bigg Boss 19: सलमान खान ने खोली अभिषेक बजाज की पोल तो अशनूर कौर को लगा झटका, वॉर्निंग सुन चली गईं उठकर

अमेरिका में दबोचे गए दो कुख्यात गैंगस्टर, भारत लाया जाएगा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का भानु राणा

नालंदा कॉलेज स्ट्रॉन्ग रूम में हंगामा: RJD का आरोप- EVM की निगरानी वाले CCTV कैमरे आधे घंटे तक रहे बंद

Bhabhi Dance Video : करंट जैसा ठुमका, एक बार देखो तो नजर नहीं हटेगी




