Next Story
Newszop

भारत-पाकिस्तान मैच समाप्त, मुद्दे को तूल देना गलत : अरुण धूमल

Send Push

हमीरपुर, 16 सितंबर . बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष और आईपीएल के कमीश्नर अरुण धूमल ने कहा है कि एशिया कप में भारत-Pakistan मैच से संबंधित जो भी सवाल Pakistan क्रिकेट बोर्ड ने उठाए हैं, उस पर आईसीसी फैसला लेगी.

एशिया कप में भारत-Pakistan मैच की समाप्ति के बाद हुए घटनाक्रम पर Pakistan क्रिकेट बोर्ड द्वारा उठाई जा रही आपत्तियों पर आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “Pakistan क्रिकेट बोर्ड द्वारा उठाए गए सवालों का निपटारा आईसीसी नियमों के तहत करेगी. मैच समाप्त हो चुका है. इस विषय को Pakistan बोर्ड को नहीं उठाना चाहिए था, लेकिन अगर किसी को लगता है कि इस मुद्दे पर कोई गलती हुई है, तो आईसीसी फैसला लेगी.”

भारत-Pakistan मैच के दौरान रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट की भूमिका को संदेहास्पद बताते हुए Pakistan क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें हटाने की मांग आईसीसी से की थी, जिसे आईसीसी ने अस्वीकार कर दिया. Pakistan क्रिकेट बोर्ड ने रेफरी को न हटाए जाने की स्थिति में एशिया कप के बहिष्कार की धमकी दी थी. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी द्वारा एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग अस्वीकार करने के बावजूद अब Pakistan एशिया कप के बहिष्कार से पीछे हट गया है.

इंडिया Pakistan मैच खेलने पर उठे विवाद पर अरुण धूमल ने कहा कि अब मैच समाप्त हो चुका है, उसे पर तूल देना गलत है. जहां तक दो देशों की बात है तो भारत-Pakistan क्रिकेट टीम के साथ मैच नहीं खेलेगा मगर आईसीसी नियमों के तहत सभी बहुराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में एक दूसरे के साथ खेलना पड़ता है. दो देशों के बीच होने वाले मुकाबले के तहत वीजा जारी करना Government पर निर्भर करता है. India Government जो भी निर्णय लेती है, बीसीसीआई उसे मानती है.

अरुण धूमल ने आईसीसी द्वारा महिला चौंपियनों को पुरुषों के समान राशि देने के फैसले का स्वागत किया है.

–आईपीएल

पीएके/

Loving Newspoint? Download the app now