New Delhi, 24 अक्टूबर . एयरबस के चेयरमैन रेने ओबरमैन ने Friday को कहा मैंने India में एक हफ्ता बिताया और मैं India में एक्सीलेंस, इंजीनियरिंग एक्सीलेंस और क्वालिटी के लेवल से पूरी तरह हैरान रह गया.
बर्लिन ग्लोबल डायलॉग (बीजीडी) के ‘लीडर्स डायलॉग : ग्रोइंग टूगेदर- ट्रे़ड एंड अलायंस इन अ चेंजिंग वर्ल्ड’ टाइटल के सेशन में ओबरमैन ने कहा कि एयरबस के लिए India एक स्ट्रेटेजिक लॉन्ग-टर्म पार्टनर है और हमारी बातचीत का हिस्सा यह भी था कि भारतीय टेक्नोलॉजी और देश के टेक टैलेंट की क्षमताओं का लाभ लेकर चीजों को किस प्रकार बेहतर बनाया जा सकता है.
उन्होंने कहा, “India के साथ पार्टनरशिप को किस प्रकार आगे बढ़ाया जाए यह भी हमारी बातचीत का हिस्सा था.”
ओबरमैन ने India को लेकर अपने विचार पेश करते हुए कहा, “मैं India को लेकर बहुत पॉजिटिव हूं. क्या आपको लगता है कि यह चीन को पीछे छोड़ देगा? इसका जवाब उन्हें देना है.”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि मैंने जो एम्बिशन महसूस किया, एंटरप्रेन्योरियल लेवल पर जो एम्बिशन था, वह उससे कहीं अधिक था, जो मैंने हाल ही में दुनिया में कहीं भी एंटरप्रेन्योरियल लेवल पर सुना था, क्योंकि वे एक ऐसी स्थिति से आ रहे हैं जहां अभी भी बहुत कुछ हासिल करना बाकी है.”
इस बीच, Union Minister पीयूष गोयल ने बर्लिन ग्लोबल डायलॉग (बीजीडी) के ‘लीडर्स डायलॉग : ग्रोइंग टूगेदर- ट्रे़ड एंड अलायंस इन अ चेंजिंग वर्ल्ड’ पर पैनल डिस्कशन का हिस्सा बनने पर खुशी जताई.
Union Minister गोयल ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पैनल डिस्कशन में हिस्सा लेकर बहुत खुशी हुई. मैंने इस बात पर जोर दिया कि India अपने व्यापारिक पार्टनरशिप को लंबे समय तक आपसी ग्रोथ के नजरिए से किस प्रकार देखता है.”
उन्होंने पैनल डिस्कशन को लेकर आगे जानकारी देते हुए बताया कि देश में ग्लोबल कंपनियों के लिए भविष्य में हिस्सा लेने और निर्माण करने के लिए बड़े अवसरों को भी चर्चा में शामिल किया गया.
–
एसकेटी/
You may also like

बांग्लादेश में पाकिस्तानी सेना की हलचल, ढाका पहुंचा जहरीला जनरल, मुशर्रफ के बाद पहली बार हाई रैंक अधिकारी का दौरा

हैरान हो जाओगे आप टूथपेस्ट के कलर मार्क का मतलब जान` कर

70 के बुड्ढे से घरवालों ने करवा दी शादी दुल्हन ने` फिर जो किया सोच भी नहीं सकते आप देखें Video

10 मिनट में कर दी 6 हत्याएं! कहानी उस शख्स की,` जिसने भाभी के प्यार में कुल्हाड़ी से काट डाला पूरा परिवार

आज इन राशियों के रिश्ते में गलतफहमी के चलते मच सकती है उथल-पुथल, यहाँ जाने आपकी लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा आज का दिन ?




