लखनऊ, 22 अप्रैल . दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार वापसी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल मुकाबले में मंगलवार को 20 ओवर में छह विकेट पर 159 रन पर रोक दिया.
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लखनऊ ने तेज तर्रार शुरुआत की और पहले 10 ओवर में 87 रन ठोक डाले. एडन मारक्रम और मिचेल मार्श ने जबरदस्त साझेदारी की लेकिन इसके बाद 23 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए. लखनऊ का स्कोर बिना कोई विकेट खोये 87 रन से चार विकेट पर 110 रन हो गया. यहीं से लखनऊ की रन गति धीमी पड़ गयी.
मारक्रम ने 33 गेंदों पर 52 रन में दो चौके और तीन छक्के लगाए. मार्च ने 36 गेंदों पर 45 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया. खतरनाक बल्लेबाज निकोलस पूरन को मिचेल स्टार्क ने नौ रन पर बोल्ड कर दिया. मुकेश कुमार ने अब्दुल समद को अपनी ही गेंद पर कैच किया. समद ने दो रन बनाये. मुकेश ने इससे पहले मार्श का विकेट भी लिया था.
मारक्रम का विकेट दुष्मंत चमीरा ने लिया. डेविड मिलर और आयुष बदौनी ने पांचवें विकेट के लिए 49 रन जोड़े. बदौनी ने 21 गेंदों पर 36 रन की पारी में छह चौके लगाए. बदौनी ने पारी के आखिरी ओवर में पहली तीन गेंदों पर चौके मारे लेकिन मुकेश ने चौथी गेंद पर बदौनी को और आखिरी गेंद पर लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत का विकेट लेकर मैच में चार विकेट पूरे किये. पंत की खराब फॉर्म इस मैच में भी बरकरार रही और उनका खाता भी नहीं खुला.
लखनऊ को जिस तरह की शुरुआत मिली थी, उस तरीके से वह फिनिश नहीं कर पाए. पिच पर कुछ गेंदें रूक कर आ रही हैं. बड़े शॉट्स लगाना उतना भी आसान नहीं है. इसके बावजूद 15-20 रन कम बने हैं. दिल्ली की तरफ से मुकेश ने चार ओवर में 33 रन देकर चार विकेट झटके.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
इंदौरः दूल्हे को मंदिर में जाने से रोका, गेट से दर्शन कर बारात लेकर हुआ रवाना
परिवार में किसी की मृत्यु के बाद मुंडन करवाने की परंपरा क्यों है? 99% लोग नहीं जानते इसका रहस्य ι
जो लोग फ्रिज में गूंथा हुआ आटा रखते हैं उनके लिए यह जानकारी उपयोगी है ι
हिंदू धर्म में क्या होती है अपराध की सबसे बड़ी सजा? अपराध, अन्याय या अपमान की आग में जलने वालों संग होता है ऐसा कि ι
माता के मंदिर से 'गहने' चुराकर भाग रहे थे चोर,मंदिर के बाहर निकलते ही पत्थर की मूर्ति बन गए ι