New Delhi, 8 अक्टूबर . India की अंडर-19 टीम ने मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में खेले गए दूसरे यूथ टेस्ट को 7 विकेट से जीता. इसी के साथ India ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है.
India ने 21-26 सितंबर के बीच खेली गई तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था, जिसके बाद मेहमान टीम ने ब्रिस्बेन में खेला गया पहला यूथ टेस्ट पारी और 58 रन के विशाल अंतर से अपने नाम किया. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास अंतिम मुकाबले को जीतकर टेस्ट सीरीज बराबरी पर खत्म करने का मौका था, लेकिन इसमें मेजबान नाकाम रहे.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनते हुए ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम अपनी पहली पारी में महज 135 रन पर सिमट गई. इस टीम के लिए एलेक्स ली यंग ने 108 गेंदों में सर्वाधिक 66 रन बनाए. भारतीय खेमे से हेनिल पटेल और खिलन पटेल को 3-3 विकेट हाथ लगे.
इसके जवाब में India की अंडर-19 टीम ने पहली पारी में 171 रन बनाते हुए 36 रनों की बढ़त हासिल कर ली.
इस पारी में India की तरफ से दीपेश देवेंद्रन ने सर्वाधिक 28 रन बनाए, जबकि खिलन पटेल ने 26 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से केसी बार्टन ने 57 रन देकर 4 विकेट निकाले.
ऑस्ट्रेलियाई खेमा दूसरी पारी में महज 116 रन पर ऑलआउट हो गया. एलेक्स ली यंग इस पारी में एक बार फिर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 78 गेंदों में 38 रन टीम के खाते में जोड़े. India की तरफ से हेनिल पटेल और नमन पुष्पक ने 3-3 विकेट हासिल किए.
इसी के साथ India को जीत के लिए सिर्फ 81 रन का टारगेट मिला, जिसे मेहमान टीम ने 12.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
India की ओर से वेदांत त्रिवेदी ने 35 गेंदों में 6 चौकों के साथ नाबाद 33 रन बनाए, जबकि कप्तान आयुष म्हात्रे और राहुल कुमार ने 13-13 रन टीम के खाते में जोड़े.
–
आरएसजी
You may also like
विराट कोहली-रोहित शर्मा बवाल के बीच अजीत अगरकर कब तक रहेंगे चीफ सिलेक्टर? विश्व कप से पहले होने वाला है खेल
सड़क हादसे में एक की मौत
शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव, दोनों सूचकांक की चाल कभी ऊपर, कभी नीचे
Career Tips- क्या आप भारत की सबसे महंगी डिग्रियों के बारे में जानते हैं, आइए जानते हैं
Vastu Shastra: घर में भूलकर भी नहीं रखें आप ऐसी मूर्तियां, नहीं तो हो जाएगी बुरे वक्त की शुरूआत