सिडनी, 4 नवंबर (Udaipur Kiran). इंग्लैंड के खिलाफ 21 नवंबर से शुरू होने वाली प्रतिष्ठित एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान कर दिया गया है. Captain पैट कमिंस चोट के कारण पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, जिसके चलते स्टीव स्मिथ को टीम की कमान सौंपी गई है. चयनकर्ताओं ने इस मैच के लिए एक नए चेहरे को भी मौका दिया है, जो पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर सकता है.
टीम में जेक वेदरल्ड को शामिल किया गया है, जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं. 28 वर्षीय बाएं हाथ के Batsman वेदरल्ड अब तक 76 फर्स्ट क्लास मैचों में 5000 से अधिक रन बना चुके हैं. उनका घरेलू क्रिकेट प्रदर्शन शानदार रहा है, और माना जा रहा है कि वे एशेज के पहले टेस्ट में बतौर ओपनर डेब्यू कर सकते हैं.
दूसरी ओर, मार्नस लाबुशेन की टीम में वापसी हुई है. उन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया था. वहीं, सैम कोन्स्टास को टीम से बाहर कर दिया गया है, जिन्होंने अपने डेब्यू के बाद से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया.
यदि लाबुशेन को ओपनिंग के लिए नहीं भेजा जाता है, तो जेक वेदरल्ड को उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिलेगा. गेंदबाजी विभाग में पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड मुख्य भूमिका निभाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने बताया कि घोषित 15 में से 14 खिलाड़ी शेफील्ड शील्ड के अगले मैच में भी हिस्सा लेंगे ताकि उन्हें टेस्ट से पहले पर्याप्त तैयारी का मौका मिल सके. उन्होंने उम्मीद जताई कि पैट कमिंस 4 दिसंबर से गाबा में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं.
पहले एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:
स्टीव स्मिथ (Captain ), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर.
You may also like

Middle Class Trap: मकान खरीदने में बर्बाद हो रहा मिडिल क्लास! एक्सपर्ट ने दी चेतावनी, कहा- पहुंच से बाहर हुए बेंगलुरु और मुंबई

बिहार विधानसभा चुनाव पर टिकी दुनिया की नजर, 7 देशों के 16 प्रतिनिधि पहुंचे पटना

Harleen Asked PM Modi On Skincare: भारतीय क्रिकेटर हरलीन देओल ने पीएम मोदी से जब पूछा स्किनकेयर का राज, देखिए वायरल Video

बिहार विधानसभा चुनाव: मल्लिकार्जुन खड़गे ने की फर्स्ट टाइम वोटर्स से खास अपील, 'मौके को ना गंवाए'

रजनीकांत और कमल हासन की फिल्म का ऐलान, 2 सुपरस्टार्स दिखेंगे एकसाथ, डायरेक्टर के नाम पर बिदके फैंस- गलत फैसला





