गोरखपुर, 2 अक्टूबर . राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व Prime Minister लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Thursday को दोनों विभूतियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. गोरखनाथ मंदिर के आवासीय भवन के प्रथम तल पर देश के दोनों महान विभूतियों के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद Chief Minister ने राष्ट्रपिता और पूर्व Prime Minister के व्यक्तित्व और राष्ट्रहित में उनके अविस्मरणीय योगदान को याद करते हुए कृतज्ञता व्यक्त की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डबल इंजन Government बापू और शास्त्री के सपनों को साकार कर रही है.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृतियों को नमन करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सत्य और अहिंसा की ताकत क्या होती है, इसका एहसास India के स्वाधीनता आंदोलन में महात्मा गांधी के नेतृत्व में India ने पूरी दुनिया को कराया. महात्मा गांधी के मूल्यों और आदर्शों में स्वदेशी का महत्वपूर्ण स्थान रहा. विदेशी हुकूमत की जड़ों को उखाड़ फेंकने के लिए सत्य व अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करने के साथ स्वदेशी देशवासियों को एकता के सूत्र में बांधने का आलंबन बनी. बापू के सपनों को साकार करने को आज Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में स्वदेशी देश और दुनिया के लिए मॉडल बन रही है. स्वदेशी से ही जुड़ी उत्तर प्रदेश Government की ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) योजना सफलता की नई ऊंचाई को छू रही है.
सीएम योगी ने कहा कि स्वदेशी केवल खादी तक सीमित नहीं है बल्कि वर्तमान समय में India की दिनचर्या का हिस्सा बन रही है. पीएम मोदी के उद्घोष के अनुरूप स्वदेशी India में चिप से लेकर शिप तक आत्मनिर्भरता की गारंटी बन रही है.
सीएम योगी ने बताया कि 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में राज्य Government ने यूपी के उत्पादों को प्लेटफार्म देने और उन्हें वैश्विक बाजार तक पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया था. उन्होंने स्वदेशी ब्रांड में उत्तर प्रदेश की प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि आज यूपी के डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर में ब्रह्मोस मिसाइल बन रही है. एके रायफल का निर्माण हो रहा है. हरदोई में बब्ले स्कॉट पिस्टल का उत्पादन प्रारम्भ हो गया है. स्वदेशी के मामले में उत्तर प्रदेश ने ऊंची छलांग लगाई है.
Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वदेशी को और बढ़ावा देने के लिए उन्होंने दीपावली के पूर्व प्रदेश के प्रत्येक जनपद में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो की तर्ज पर स्वदेशी मेला आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही आज से प्रदेश में खादी वस्तुओं के क्रय पर 25 प्रतिशत छूट का भी शुभारंभ हो रहा है. उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए खादी व अन्य स्वदेशी वस्तुओं का उपहार दीपावली में दें. इससे कारीगरों और शिल्पकारों को प्रोत्साहन मिलेगा सम्मान मिलेगा और यह रोजगार-स्वरोजगार में बढ़ोतरी के साथ देश की आर्थिक समृद्धि का भी कारण बनेगा.
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी को स्वच्छता सर्वाधिक पसंद थी. Prime Minister Narendra Modi ने स्वच्छ India मिशन के जरिए स्वच्छता को एक नई ऊंचाई दी है. स्वच्छ India मिशन के तहत देश में 12 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं. इससे नारी गरिमा को सम्मान मिला है, साथ ही बीमारियों से बचाव और लोगों को लोगों की आर्थिक बचत भी हुई है. Chief Minister ने कहा कि आज स्वच्छता हमारी पहचान और India का ब्रांड है.
सीएम योगी ने लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शास्त्री जी स्वाधीनता आंदोलन के अग्रणी पंक्ति के सेनानी थे. वह बापू के प्रखर अनुयायी तथा स्वदेशी से स्वावलंबन के पक्षधर थे. कृषि क्षेत्र की आत्मनिर्भरता का एक मॉडल शास्त्री जी ने दिया था. उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा देकर खाद्यान्न क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के संकल्प को मजबूत किया. वहीं यह संदेश भी दिया कि India शांति का पक्षधर है, पर यदि कोई उसे पर युद्ध थोपेगा तो उसका मुंहतोड़ जवाब भी दिया जाएगा. वर्ष 1965 में Pakistan के खिलाफ युद्ध में शास्त्री जी के नेतृत्व में मिली विजय से देश ने अपनी शक्ति का एहसास पूरी दुनिया के सामने कराया था.
इस अवसर पर Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को विजयदशमी पर्व की भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि हमारे पर्व व त्योहार एकता, शांति और सौहार्द के प्रतीक होते हैं. हमें उनके इस सात्विक भाव को जीवन में उतारना चाहिए. उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के श्रीचरणों में नमन करते हुए कहा कि उनका जीवन हम सबको नई प्रेरणा प्रदान करता है.
–
एसके/डीएससी
You may also like
बिहार चुनाव : जदयू के किले 'सुपौल' में विपक्ष की मुश्किल राह, बिजेंद्र प्रसाद यादव बड़ी चुनौती
अहमदाबाद टेस्ट : केएल राहुल का अर्धशतक, पहले दिन की समाप्ति पर भारत का स्कोर 121/2
महात्मा गांधी के स्वदेशी आंदोलन को पीएम मोदी ने आगे बढ़ाया: मोहन यादव
वैभव सूर्यवंशी और वेदांत त्रिवेदी के कमाल से भारत अंडर-19 टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को पारी और 58 रनों से हराकर 36 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
ICC Women's WC 2025: 38.3 ओवर में ऑलआउट हुई पाकिस्तानी टीम, बांग्लादेश को जीत के लिए मिला 130 रनों का लक्ष्य